किसान आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है जिसमे दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. इस गलत दावे को फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित 25 जनवरी को ट्वीट करते हुए लिखते हैं ”किसानों के विरोध के बीच चंडीगढ़ म्युनिसिपल कार्पोरेशन चुनाव में बीजेपी को 20, कांग्रेस को 4, अकाली दल -1, अन्य को 1 सीट मिली है.”
यही दावा कुछ और पोस्ट में नीचे देख सकते हैं.
सच क्या है ?
हमने इस रिजल्ट को चंडीगढ़ सरकार की वेबसाइट पर जाकर चेक किया तो पता चला कि ये साल 2016 में हुए म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के परिणाम हैं. आप इसे यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट देख सकते हैं. इसमें साल 2011 और साल 2016 में हुए चुनाव परिणाम हैं.
दरअसल अभी साल 2021 में चंडीगढ़ म्युनिसिपल कार्पोरेशन के चुनाव नहीं हुए है. हाल ही में 8 जनवरी में चंडीगढ़ मेयर चुनाव के परिणाम घोषित किए गए थे. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रविकांत शर्मा को चुना गया था.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन 2021 के चुनाव के परिणामों में बीजेपी की भारी जीत के दावे गलत हैं. किसान आंदोलन के बीच किया गया ये दावा झूठा है. वायरल परिणाम साल 2016 के हैं.
दावा- किसान आंदोलन के बीच बीजेपी ने चंडीगढ़ म्युनिसिपल कार्पोरेशन चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है
दावा करने वाले- फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित, अन्य सोशल मीडिया यूजर सच-दावा झूठा है