पीएम मोदी की एक फोटोशॉप की गई तस्वीर वायरल है. तस्वीर में वो और पश्चिम बंगाल की भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी साथ में साइकिल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में बीजेपी के और भी कार्यकर्ता हैं जो साइकिल चलाते हुए उनके पीछे दिखाई देते हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया है ‘’फोटोजीवी के साथ कोकीनजीवी’’
हाल ही में पामेला को ड्रग रखने के आरोप में हुगली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक उनके पास से 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी. पामेला के साथ उनके एक दोस्त को भी पकड़ा गया था. पामेला की गिरफ्तारी 19 फरवरी को हुई थी. उसके बाद से ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
फेसबुक पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं. यहां और यहां आप ऑरिजनल तस्वीर देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है
सच्चाई क्या है ?
‘साइकिल चलाते पीएम मोदी’ की-वर्डस से गूगल सर्च करने पर हमे कई तस्वीर दिखाई देती हैं जिसमें पीएम मोदी साइकिल पर बैठे हैं. हिन्दुस्तान अखबार की एक 28 जून 2017 की एक रिपोर्ट में ये तस्वीर छपी है. तस्वीर के साथ पूरी जानकारी भी है. दरअसल पीएम मोदी को नीदरलैंड की यात्रा के दौरान एक साइकिल वहां के पीएम मार्क रूट ने उपहार स्वरूप दी थी. जिस पर बैठकर पीएम मोदी ने फोटो खिंचवाई थी. नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट भी तस्वीर में हंसते हुए दिखाई देते हैं. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है.
पीएम मोदी ने भारत पहुंचकर मार्क रूट को ट्वीट करके धन्यवाद भी कहा था. साथ में ये तस्वीर भी पोस्ट की थी.
पीएम मोदी की इसी तस्वीर को फ्लिप करके पामेला गोस्वामी की साइकिल चलाते हुए तस्वीर के साथ जोड़ गया है. अब हम आपको पामेला की साइकिल रैली की तस्वीर दिखाते है. पामेला ने ये तस्वीर अपने फेलसबुक पेज पर पोस्ट की है जिसमें वो बीजेपी कार्यकर्तांओँ के साथ साइकिल रैली करती हुई नजर आ रहीं हैं. ये तस्वीर पिछले साल दिसंबर के महीने में पोस्ट की गई है. ऑरिजनल तस्वीर आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है
आइये अब वायरल तस्वीर औऱ ऑरिजनल तस्वीरों की तुलना देखते हैं
निष्कर्ष
हमारी जांच में ये साबित होता है कि पीएम मोदी और पामेला गोस्वामी की तस्वीरें अलग-अलग हैं. इनकों फोटोशॉप करके जोड़ गया है.
दावा- पीएम मोदी और पामेला गोस्वामी साइकिल चला रहे हैं
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच- दावा झूठा है