इन दिनों दिल्ली का मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट और उसके मालिक नवनीत कालरा सुर्खियों में हैं. वजह है रेस्टोरेंट में पुलिस छापे के दौरान बरामद हुए बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स. लेकिन कालरा को तस्वीरों का एक सेट भी सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीरों में सोनिया गांधी औऱ राहुल गांधी एक व्यक्ति के साथ खड़े दिखाई देते हैं. दावा किया जा रहा है कि दोनों के साथ जो व्यक्ति खढ़ा है वो नवनीत कालरा है. इन तस्वीरों के साथ एक ट्विटर हैंडल से दावा किया गया ‘’नवनीत कालरा दिल्ली में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर ब्लैक मार्केटिंग के मास्टरमाइंड हैं। फ़ोटो में सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी के साथ है l आखिर जितने भी ब्लैकयो का नाम आ रहा वह आप और कांग्रेसी ही क्यों निकल रहे कोई बड़ा षड्यंत्र है’’
ट्विटर पर कुछ औऱ पोस्ट आप यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर भी इन्ही तस्वीरों के साथ ये दावा वायरल है.
फेसबुक पर कुछ औऱ पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
घायल बांग्लादेशी महिला की तस्वीर बंगाल हिंसा से जोड़कर वायरल
सच क्या है?
सबसे पहले हमने नवनीत कालरा के बारे में पता किया. उनके फेसबुक प्रोफाइल पर ये तस्वीर हमे दिखाई दी. साल 2019 में ये तस्वीर उन्होने शेयर की थी. लेकिन तस्वीर में वो खुद नहीं बल्कि टाउन हाल रेस्त्रां के मास्टर शेफ अगस्तो कैबररा हैं. राहुल औऱ सोनिया के साथ अगस्तो की तस्वीर हैं. ऑरिजनल तस्वीर आप यहां देख सकते हैं
नवनीत कालरा खान चाचा औऱ टाउन हाल रेस्त्रा के मालिक हैं. साल 2015 की ये तस्वीर हैं.टाउन हाल रेस्त्रा में अगस्तो भी उनके बिजनेस पार्टनर हैं. राहुल औऱ सोनिया उस समय टाउन हाल रेस्त्रा में आए थे. टाउन हाल रेस्त्रा की वेबसाइट में भी अगस्तो की तस्वीर आप देख सकते हैं. वायरल तस्वीर में राहुल सोनिया के साथ खडे शख्स अगस्तो ही हैं. अगस्तो के पएसबुक प्रोफाइल में उनकी तस्वीर आप य़हां देेख सकते हैं.
नीचे हमने अगस्तो कैबररा और नवलीत कालरा की तस्वीर की तुनला की है.
खान चाचा रेस्त्रां में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर बरामद होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने पर लगे हुए हैं. रेस्त्रा के नाम को लेकर मुस्लिम समुदाय को टारगेट किया जा रहा है
1972 में हाजी बंदा हसन नाम के व्यक्ति ने खान चाचा नाम से खान मार्केट में छोटा से स्टाल शुरू किया था. साल 2010 में नवनीत कालरा से उनहोने पार्टनरशिप की थी. 6 साल बाद 2016 में दोनों पार्टनर में विविवाद हो गया था जिसके चलते वो अळग हो गए. इसके बाद से नवनीत कालरा अकेले इस रेस्त्रां के मालिक हैं. लेकिन ट्रेडमार्क खान चाचा के नाम को लेकर अभी भी दोनों पक्षों में विवाद है. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष
हमारी जांच में ये बात साबित हुई कि वायरल तस्वीर में राहुल औऱ सोनिया गांधी नवनीत कालरा के साथ नहीं बल्कि अगस्तो कैबररा के साथ खड़े हैं.
दावा- वायरल तस्वीर में सोनिया औऱ राहुल गांधी नवनीत कालरा के साथ खड़े हैं
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच- दावा गुमराह करने वाला है