कतर की राजकुमारी शेखा सल्वा की सेक्स सेकेंडल की फर्जी रिपोर्ट एक बार फिर वायरल है.करीब 6 साल पहले इस न्यूज रिपोर्ट ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कतर की राजकुमारी शेखा संल्वा लंदन के होटल में 7 पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाती हुए पकड़ी गईं. न्यूज रिपोर्ट की क्लिपिंग के साथ कैप्शन में एक यूजर ने 7 जून को दावा किया ”यह हे कतर की राजकुमारी शेख सलवा जो लंदन के एख होटल में 7 युरोपीय के साथ संबंध बनाते समय रंगे हाथ पकडडी गई. इस खबर कोदबाने के लिए 50 करोड़ यूरो देने की पेशकश की गई”
हाल ही बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैंगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजदनक टिप्पणी के बाद कतर समेत 13 देशों ने इस पर कड़ा एतराज जताया था. जिसके बाद बीजेपी नें नुपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. और पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल दिया था. इसी घटना के बाद से कतर की राजकुमारी के बारे में ये रिपोर्ट दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूजर पोस्ट कर रहे हैं.
कुछ और पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं.
सच क्या है ?
India check ने इसकी तहकीकात में पाया कि पहले भी इस न्यूज रिपोर्ट का फैक्टचेक किया जा चुका है जिसमें ये रिपोर्ट झूठी पाई गई थी. दर असल ये न्यूज रिपोर्ट सबसे पहले awdnews.com नाम की एक वेबसाइट में छपी थी. जिसमें फायनेंशियल टाइम्स के हवाले से कहा गया था कि कतर की राजकुमारी शेखा सल्वा लंदन के होटल में 7 पुरुषों के साथ पकड़ी गई. वेबसाइट ने ये स्टोरी डिलीट कर दी है. आर्काइव में ये स्टोरी यहां देख सकते हैं.
awdnews.com की साइट भी अब नहीं खुल रही है. दरअसल ये वेबसाइट एक प्रोपोगेंडा वेबसाइट है. इसकी तमाम खबरें पहले भी फेक साबित हो चुकी हैं. फउयनेंशियल टाइम्स लंदन का एक प्रमुख अखबार है. अखबार की इट में कहीं भी य़े रिपोर्ट नहीं दिखती है. फायनेंशियल टाइम्स में एडीटोरियल अससिस्टेंट Michael Lindsay ने अगस्त 2016 में ‘मुंबई डेली आफ्टर नून‘ को दिए एक बयान में कहा था ”ये रिपोर्ट हमारी वेबसाइट में कभी नहीं प्रकाशित हुआ.फायनेंशियल टाइम्स AWD की वेबसाइट में प्रकाशित फर्जी लेख के लिए जिम्मेदार नहीं है.”
रिपोर्ट में तस्वीर किसकी है ?
जिस महिला की तस्वीर फर्जी न्यूज रिपोर्ट में लगाई गई है वो कतर की राजकुमारी शेखा सल्वा नहीं हैं. तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे ये तस्वीर Alia Al Mazrouei के फेसबुक पेज पर दिखाई दी. ये तस्वीर Alia Al Mazrouei की है जो दुबई में रहती हैं.और Al Mazrui Holdings नामकी कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. फेसबुक के साथ साथ इनका ट्विटर हैंडल भी है.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है कतर की राजुमारी के सेक्सस्कैंडल की खबर झूठी है. 6 साल पहले भी ये खबर इसी दावे के साथ वायरल हुई थी. क्लिपिंग में दिखाई जा रही तस्वीर भी कतर की राजकुमाररी की नहीं है
सच- कतरर की राजकुमारी शेखा सल्वा 7 मर्दों के साथ लंदन के होटल में पकड़ी गईं
दावा करने वाले-दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है