केरल में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को सोशल मीडिया पर इस्लामिक संगठन PFI के बंद से जोड़ा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने PFI के बंद को समर्थन देने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को उसी दिन रोका जिस दिन बंद बुलाया गया. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके दावा किया “PFI और इस्लामिक जिहादी संगठनों ने आज हड़ताल का आह्वान किया और कांग्रेस ने आज अपनी पद यात्रा रोक दी इससे घटिया और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.”
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में दावा किया ”ये संयोग है या प्रयोग, एक तरफ NIA का छापेमारी के विरोध में PFI और इस्लामिक संगठनों ने केरल बंद का आह्वान किया है और दूसरी तरफ केरल में चल रही भारत जोड़ो यात्रा भी बंद है, ये रिश्ता क्या कहलाता है…”
कुछ अन्य बीजेपी समर्थकों ने भी इस तरह का ट्वीट किया
एक दिन पहले यानि 22 सितंबर को देश भर में PFI के ठिकानों पर NIA ने छापे डाले. और संगठन के 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. छापों के विरोध में आज यानि 23 सितंबर को PFI ने बंद का ऐलान किया था. और इसी दिन केरल के त्रिशूर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का रेस्ट डे था.
ये भी पढ़िए
आगरा में रंगरेलिया मनाते पकड़ा गया शख्स आम आदमी पार्टी का नेता नहीं है
सच क्या है ?
हमने कुछ की-वर्डस की सहयता से गूगल सर्च किया तो हमे हिन्दुस्तान अखबार के यूट्यूब चैनल में कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश की प्रेस कांन्फ्रेंस दिखाई दी. ये प्रेस कांफ्रेंस 20 सितंबर को अपलोड की गई थी. यानि PFI पर छापेमारी के 2 दिन पहले. इसमें जयराम भारत जोड़ो यात्रा के रेस्ट डे यानि आराम के दिन की जानकारी देते हैं. वो बताते हैं कि त्रिशूर में एक दिन के लिए यात्रा रोकी जाएगी. वो दिन 23 सितंबर होगा. यहां पर आप उसे सुन सकते हैं.
कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 20 सितंबर को ये प्रेस कॉन्फ्रेंस अपलोड की गई है.
सर्च के दौरान हमे 16 सितंबर की NEW INDIAN EXPRESS की एक रिपोर्ट दिखाई दी. रिपोर्ट में भी 23 सितंबर को रेस्ट डे की बात कही गई है.
भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्यकुमारी से शुरू हुई थी. 16 सितंबर को ये केरल पहुंची थी. 12 राज्यों को ये कवर करेगी.
निष्कर्ष
PFI के बंद को समर्थन देने के लिए कांग्रेस ने एक दिन के लिए भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का बीजेपी नेताओं का दावा गलत है. बंद के ऐलान और PFI पर छापे से काफी पहले ही रेस्ट डे का शिड्यूल तय हो चुका था. इससे पहले 15 सितंबर को भी एक दिन के लिए यात्रा को रेस्ट दिया गया था.
दावा- कांग्रेस ने PFI के बंद को समर्थन देने के लिए एक दिन के लिए यात्रा रोकी
दावा-करने वाले-बीजेपी नेता कपिल शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय
सच-दावा गलत है