कांग्रेस सांसद शशि थरूर की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर एक तस्वीर वायरल हैं. एक तस्वीर में जमीन पर महिलाओं की कुछ सैंडिलों के साथ पुरुषों की एक चप्पल है. इस चप्पल पर लाल रंग का घेरा बनाया गया है. ये सभी बंद दरवाजे के पास पड़ी हैं. दावा किया जा रहा है शशि थरूर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आराम कर रहे हैं. और ये तस्वीर विश्राम गृह के बाहर की हैं.
कुछ और तस्वीरे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
तस्वीर में सारी फुटवियर महिलाओं की हैं और एक पुरुष की है. इस तस्वीर बहाने के बहाने थरूर का मजाक उड़ाया जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कई झूठी खबरें इंटरनेट पर वायरल हैं. लोग इसे भी सच मानकर शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए
राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की से गले मिलने का दावा गलत है
सच्चाई क्या है ?
गूगल रिवर्स इमेज के दौरा हमे फेसबुक पर ये तस्वीर दिखाई. इस लिंक को खोलने पर ये तस्वीर तो मिली लेकिन बहुत ज्यादा डिटेल नहीं है. सिर्फ इतना पता चला कि इसे 2 साल पहले पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं.
एक और लिंक ट्विटर पर भी मिला जिसमें ये तस्वीर दिखाई देती है. इसे इस साल फऱवरी के महीने में पोस्ट किया गया है.
निष्कर्ष
हमारी जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर इंटरनेट पर कम से कम 2 साल पहले से मौजूद है. भारत जोड़ो यात्रा से इसका कोई मतलब नहीं है. इसके बारे में और जानकारी मिलने पर हम स्टोरी को अपडेट करेंगे
दावा- भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कमरे के बाहर महिलाओं की सैंडिल शशि थरूर के विश्राम करने के कमरे के बाहर रखी है.
दावा करने वाले –सोशल मीडिया यूर
सच-दावा गलत है