सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग बीच सड़क पर कतार में बैठे हुए हैं जिसके कारण यातायात ठप हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर बैठे लोगों को कुछ अन्य आक्रोशित लोग जबरन घसीटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह यह वीडियो फ्रांस का है जहां मुसलमान बीच सड़क पर नमाज पढ़ रहे रहे थे और उन्हें लोगों ने घसीटते हुए वहां से हटा दिया। मेघालय के पूर्व राज्यपाल और दक्षिण पंथी विचारक तथागत रॉय ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – “फ्रांस के एक कस्बे में कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा था। जनता उनसे निपट रही है।”(हिन्दी अनुवाद) ट्वीट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
ट्विटर पर वायरल वीडियो को लेकर अन्य ट्वीट्स
इसके अलावा वायरल वीडियो को फेसबुक पर यहां , यहां और यहां देखा जा सकता है।
सच क्या है ?
वायरल वीडियो से कुछ की फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया लेकिन हमें कोई परिणाम देखने को नहीं मिला। यान्डेक्स पर सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के कुछ दृश्य दर्शाती हुई news.myseldon.com में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक,पेरिस में, पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया, लेकिन ड्राइवरों ने उन्हें आलू की बोरियों की तरह उछाल दिया।
ड्राइवरों ने माना कि अब और भी महत्वपूर्ण समस्याएं हैं और वे “जलवायु सेनानियों” के साथ प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हुए। रिपोर्ट 29 नवंबर 2022 को प्रकाशित की गई थी। इसके अलावा 1 दिसंबर 2022 को m.ensonhaber.com में प्रकाशित रिपोर्ट में भी इस घटना के बारे में पढ़ा जा सकता है। इसमें कहा गया कि, “हाल ही में, जलवायु कार्यकर्ताओं ने दुनिया भर में कई विरोध प्रदर्शन किए हैं।
मुख्य रूप से संग्रहालयों और कला के अनूठे कार्यों को निशाना बनाते हुए, प्रदर्शनकारियों ने प्रसिद्ध पेंटिंग्स पर रंगीन बॉर्डर फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया।वहीं फ्रांस में भी अलग तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। एक कतार में बैठे कार्यकर्ताओं ने यातायात ठप कर दिया। जिसके कारण ड्राइवरों ने कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया।
कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इजरायल के पत्रकार Hananya Naftali का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – HOW-TO: French drivers show how to safely remove climate activists from major roadways
फ्रांस के पेरिस में सड़क पर कतार बनाकर प्रदर्शन करते लोगों के वीडियो को express.co.uk की एक रिपोर्ट में प्रकाशित यहां पर देखा जा सकता है।
निष्कर्ष
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को झूठा पाया है। वायरल वीडियो में पेरिस की सड़कों पर कतार बनाकर बैठें नमाज़ी नहीं हैं वरन् जलवायु कार्यकर्ता हैं ये लोग पर्यावरणीय समस्या से निपटने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं वहीं उनको जबरन घसीटकर साइड में करते लोग वाहन चालक हैं।
दावा – फ्रांस की सड़कों पर नमाज पढ़ रहे लोगों को जनता ने खदेड़ा
दावा करने वाले – मेघालय के पूर्व राज्यपाल और दक्षिण पंथी विचारक तथागत रॉय एवं अन्य सोशल मीडिया यूजर्स
सच – दावा ग़लत है