25 जनवरी को रिलीज हो चुकी पठान मूवी सुर्खियां बना रही है। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भूमिका में बनी मूवी दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है हालांकि इस मूवी पर सियासत भी जमकर देखने को मिल रही है। पठान का बॉयकॉट करने वाले लोग अलग-अलग फिल्मों के डिमोशन रिव्यू पठान से जोड़कर साझा कर रहे हैं वहीं शाहरुख खान के समर्थक देश-विदेश से वायरल वीडियो को पठान मूवी के क्रेज से जोड़ रहे हैं। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग झगड़ते हुए देखे जा सकते हैं। शाहरुख खान के समर्थक दावा कर रहे हैं कि इस वीडियो में खान के समर्थकों ने पठान मूवी का विरोध करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी। आर्काइव
वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को फेसबुक पर यहां, यहां और यहां देख सकते हैं।
ये भी पढ़िए
पठान मूवी के गाने पर बिलावल भुट्टो के डांस करने का तारेक फतेह का दावा झूठा है
सच क्या है ?
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के साथ सर्च करना शुरू किया। इस दौरान Aaj Tak के यूट्यूब चैनल पर हमें वायरल वीडियो के कीफ्रेम दर्शाता हुआ वीडियो मिला। जिसमें बताया गया कि यूपी के अमरोहा में पठान मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई।
माधौ सिनेप्लेक्स के मैनेजर अब्दुल हई ने अमर उजाला को बताया कि एक ही कोल्ड ड्रिंक शेष बची थी जिसके दो लोग इच्छुक थे, बस इसी पर गाली-गलौज शुरू हो गई। यह मामला अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के आजादपुर रोड का है।” प्रभात खबर और ईटीवी भारत की रिपोर्ट में भी इसी मामले को लेकर वीडियो की पुष्टि की गई।
पड़ताल में हमें रिपब्लिक भारत और अमरोहा ऑनलाइन हिंदी को CEO सिटी विजय कुमार राणा द्वारा दी गई बाइट भी मिली।
विजय कुमार राणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो थाना कोतवाली क्षेत्र में माधौ टॉकीज का है। वहां पर पठान मूवी की स्क्रीनिंग हो रही थी गुरुवार आखिरी शो में के दौरान एक ही सम्प्रदाय के दो पक्षों में कोल्ड ड्रिंक को लेकर भिड़ंत हो गई।जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए हमने अमरोहा के पत्रकार महेंद्र सिंह से भी सम्पर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया है।
निष्कर्ष
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को भ्रामक पाया है। वीडियो यूपी के अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के आजादपुर रोड का है जहां एक ही सम्प्रदाय के दो पक्षों में कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद हो गया था।
दावा – थियेटर में शाहरुख खान के समर्थकों ने पठान मूवी के विरोध में प्रदर्शन करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी
दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स ने
सच – दावा भ्रामक है