25 मार्च को आयोजित कांग्रेस की कांफ्रेंस में राहुल गांधी से एक रिपोर्टर के यह पूछने पर कि “बीजेपी के लोग बार-बार यह बात कहते हैं कि वह विदेश में दिए गए बयान के लिए माफी मांग लेते? अभी कोर्ट (सूरत जिला न्यायालय) में आपसे कहा गया कि राहुल गांधी माफी मांग लेते.. तो जब ये लोग कहते हैं राहुल गांधी माफी मांग लेते तो इस पर राहुल गांधी क्या सोचते हैं”?
इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी कहते हैं, “राहुल गांधी यह सोचता है कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता”। आगे बयान में राहुल गांधी लोकतांत्रिक प्रणाली पर भी बोलते नजर आए।
राहुल गांधी के इस बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। विनायक दामोदर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने कहा है कि अगर राहुल गांधी इस बयान के लिए माफ़ी नहीं मांगते हैं तो हम उन पर FIR दर्ज करवाएंगे।
शिवसेना ने भी राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दावे की बाढ़ आ गई जिसमें कहा गया कि ‘रणजीत सावरकर के यह कहने पर कि अगर राहुल गांधी ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ FIR दर्ज़ कराएंगे’ इसके बाद राहुल गांधी ने डर की वजह से सावरकर के खिलाफ अपने सभी ट्वीट डिलीट कर लिए हैं” दावा करने वालों में भाजपा समर्थक दक्षिणपंथी लोग शामिल हैं। ट्वीट देखिए -राहुल गांधी ने वीर सावरकर के खिलाफ सभी ट्वीट डिलीट कर दिए……एक और जेल का आदेश आने वाला है.
शीतल नामके ट्वीटर हैंडल से दावा किया गया ”डरपोक राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर सभी ट्वीट डिलाट कर दिए. डरो मत से उऩकी छोटी यात्रा डरो मत आएगा तो मोदी ही”
इसके अलावा वायरल दावे को फेसबुक पर यहां, यहां, यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे का सच क्या है ?
हमनें लोकप्रिय ट्विटर अकाउंट्स के लिए एक सोशल मीडिया कैशिंग साइट Social Blade पर राहुल गांधी के अकाउंट की जांच की और पाया कि राहुल गांधी ने पिछले दो दिनों में कोई ट्वीट नहीं हटाया है।
हमने यह भी पाया कि 27 मार्च को जिस दिन रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी पर FIR की बात कही और 29 मार्च तक राहुल के ट्विटर हैंडल से केवल एक(01) ही ट्वीट किया गया जो 27 मार्च को किया गया था, यह ट्वीट अडानी मामले से संबंधित है। उपरोक्त स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि 27 और 29 मार्च तक ट्वीट की संख्या 6786 ही है। वहीं राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर भी उपलब्ध ट्वीट्स की संख्या 6786 है।
इससे साबित होता है कि राहुल गांधी ने कोई भी ट्वीट डिलीट नहीं किया है।
हमें 15 नवंबर 2022 को राहुल गांधी के द्वारा ट्वीट किया गया वो भाषण मिला जिसमें वह बिरसा मुंडा के शौर्य और सावरकर के बीच अन्तर समझा रहे हैं। यह ट्वीट अभी भी ट्विटर पर मौजूद है।
कांग्रेस का सावरकर पर ट्वीट
हाल ही के दिनों में राहुल गांधी ने सावरकर पर हमला तेज किया लेकिन एक बात गौर करने वाली है राहुल गांधी ने अपने पर्सनल अकाउंट से वीर सावरकर पर हाल-फिलहाल में कोई ट्वीट नहीं किया, सावरकर पर राहुल के भाषण या बयान को कांग्रेस नेताओं या कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से ही ट्वीट किया गया। वो भी मौजूद है.
निष्कर्ष
indiacheck ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को झूठा पाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में सावरकर पर हमला जरूर बोला है लेकिन उन्होंने हाल-फिलहाल में इससे संबंधित कोई भी ट्वीट नहीं किया है जिससे लोगों को काफी खोजने के बावजूद भी सावरकर पर उनके कथित ट्वीट नहीं मिल सके इसलिए लोगों को भ्रम हुआ कि राहुल ने रणजीत सावरकर के द्वारा मानहानि की बात कहे जाने के बाद सावरकर पर किए गए सभी ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं। वहीं पिछले साल जो ट्वीट उन्होने सावरकर पर किया वो मौजूद है.
दावा – सावरकर मुद्दे पर रणजीत सावरकर के द्वारा राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज की बात कहे जाने पर राहुल गांधी ने सावरकर पर किए सभी ट्वीट्स डिलीट किये
दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स (भाजपा समर्थक/दक्षिणपंथी लोग)
सच – दावा झूठा है