एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें कथित तौर पर भारत के 50वें CJI डीवाई चंद्रचूड एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हाथ जोड़कर अभिवादन रहें हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनके अभिवादन को नज़र अंदाज़ कर दिया. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर मुख्य न्यायधीश की पद प्रतिष्ठा और संस्कृति का मजाक बताते हुए शेयर किया गया है.
पत्रकारों ने भी इस तस्वीर को इसे दावे के साथ आगे शेयर किया.
वायरल तस्वीर का सच
कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च करने पर हमें ANI समाचार एजेंसी के द्वारा ट्वीट किया गया एक वीडियो देखने को मिला. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपस में एक दूसरे को अभिवादन किया था. 11 सेकंड के इस वीडियो में 4 सेकंड पर न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ को गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीन्ग्रैब वीडियो के 9 सेकंड पर लिया गया है जब चंद्रचूड़ अमित शाह की पत्नी को अभिवादन कर रहें हैं और शाह की पत्नी भी उनका अभिवादन कर रहीं हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही डीवाई चंद्रचूड़ हाथ जोड़कर, अमित शाह के निकट पहुँचते हैं तो अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह खड़े होकर उनके पास आते हैं. अमित शाह, चंद्रचूड़ से हाथ मिलकर अभिवादन स्वीकार करते हैं और वापस पीछे की तरफ मुड़ जाते हैं, इस बीच चंद्रचूड़, अमित शाह की पत्नी सोनल शाह दोनों आपस में एक-दूसरे का अभिवादन कर रहे हैं इस दौरान कैमरे का फोकस चंद्रचूड़ और अमित शाह पर रहता है जब तक कैमरा अमित शाह की पत्नी सोनल शाह की तरफ मुड़ता है तब तक सोनल, चंद्रचूड़ के अभिवादन को हाथ जोड़कर स्वीकार कर चुकी होती हैं. इसलिए वायरल तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमित शाह, न्यायधीश चंद्रचूड़ के अभिवादन को नज़रंदाज़ कर रहें हैं.
निष्कर्ष
indiacheck ने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किये गये दावे को भ्रामक पाया है. वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि अमित शाह ने CJI डीवाई चंद्रचूड के अभिवादन को नज़रंदाज़ नही किया था. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर वीडियो से तब क्लिक की गयी जब चंद्रचूड़, अमित शाह की पत्नी सोनल शाह का अभिवादन कर रहे थे और कैमरे का फोकस चंद्रचूड़ और अमित शाह पर ही बना रहा. जब तक कैमरे का फोकस सोनल शाह पर गया तब तक वह चंद्रचूड़ का अभिवादन कर चुकी थी.