7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के बाद अब युद्ध ने भीषण रूप ले लिया है। दोनों देश के खेमों वाले राष्ट्र भी अब युद्ध में शामिल होने की बातें कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर की वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनको युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा के पूर्व विधायक और BJYM के वर्तमान राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक्स पर एक पोस्ट में गाजा को समर्थन देने वाला लोगों का एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग, हाथ में झंडा लेकर गाजा का समर्थन कर रहे हैं। इस दौरान बग्गा ने लिखा, Hamas terrorists supporters gathered in Kerala, instead of carrying Palestine flag 🇵🇸 they carried Italy Flag 🇮🇹 (हिन्दी – केरल में जुटे हमास आतंकियों के समर्थक, फिलिस्तीन का झंडा न लेकर इटली का झंडा लहराया)
भाजपा नेता के अलावा कई यूजर्स ने इस दावे का समर्थन किया।
वायरल वीडियो का सच क्या है?
हमने वायरल वीडियो को बहुत ध्यान से देखा, तस्वीर को जूम करने पर हमने उस पर एक ओर W L F और दूसरी ओर R T Y(सम्भवतः PARTY) लिखा हुआ पाया। इसके बाद हमने कुछ रिलेटिड कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। हमें WELFARE PARTY OF INDIA का लोगो मिला। लोगों में वही दो कलर(रेड और ग्रीन)हैं, जो वायरल वीडियो में दिख रहे झंडे में नजर आ रहे हैं।
हमने पार्टी की वेबसाइट भी स्कैन की, जहां पर हमें वायरल वीडियो में रेड और ग्रीन जैसे ये झंडे देखने को मिले। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल 2011 को देश में डगमगाती राजनीतिक व्यवस्था के कारण वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया का जन्म हुआ। यह केवल मौजूदा राजनीतिक दलों का जोड़ नहीं है, बल्कि भ्रष्ट, सांप्रदायिक, आपराधिक और अवसरवादी राजनीति का एक विकल्प है।
इसके बाद हमने पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो को खोजा। यहां पर हमें 20 अक्टूबर को शेयर किया हुआ यह वीडियो देखने को मिला। जिसके कैप्शन में लिखा है – We Indians with Gaza. Huge protest in Kerala, India by #WelfareParty in support Palestine.
निष्कर्ष
indiacheck ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो में किए गए दावे को भ्रामक पाया है। दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा झंडा, केरल राज्य की स्थानीय ‘वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया’ का है।
दावा – केरल में जुटे हमास आतंकियों के समर्थक, फिलिस्तीन का झंडा न लेकर इटली का झंडा लहराया
दावा किसने किया – भाजपा के पूर्व विधायक और BJYM के वर्तमान राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने
सच – दावा भ्रामक है