अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक तस्वीर है जिसमें वो टीवी देख रहे हैं । और टीवी पर चल रहा है पीएम मोदी की प्रधानमंत्री पद की शपथ। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके साथ एक संदेश है जिसमें कहा गया है ”ये मोदी की ताकत है कि अमेरिका में बैठा बराक ओबामा भी शपथ ग्रहण समारोह देख रहा है।”
फैक्ट चेक
बराक ओबामा का पीएम मोदी की शपथ देखने का सच
इस तस्वीर को हमने yandex reverse image में सर्च कराया तो बहुत सारे परिणाम सामने आए।। कुछ जगहों पर इसी तस्वीर के साथ न्यूज रिपोर्टस भी थी जिससे सच का पता लगता है। दरअसल ये तस्वीर 26 जून 2004 की है।बराक ओबामा उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति थे और विशेष विमान एयर फोर्स वन से मीनियोपॉलिस जा रहे थे। ओबामा फुटबाल वर्ल्ड कप में अमेरिका और जर्मनी का मैच देख रहे थे।
इस तस्वीर को Newyork Times के photographer Doug Mills ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया था।
इसके अलावा अखबारों ने भी इस इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था।
लेकिन सवाल ये भी था कि ये तस्वीर आई कहां से..किसने ऑरिजनल में छेड़छाड़ करके इसे बनाया। गूगल रिसर्च के दौरान ही हम एक ट्विटर अकाउंट @athiestkrishna के हैंडिल से इसे शेयर किया गया था। कृष्णा एक फोटोशॉप आरटिस्ट हैं और मज़े के लिए ऑरिजनल तस्वीरों में छेड़छाड़ करके अक्सर कुछ ना कुछ बनाते रहते हैं। अक्सर लोग सच मान कर इन्हे शेयर कर देते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो लंदन का है जिसमें एक टीवी स्क्रीन पर लोग मोदी की शपथ देकर काफी उत्साहित हैं। एबीपी न्यूज चैनल के पत्रकार विकास भदौरिया ने इसे टविटर पर शेयर किया है। साथ में कैप्शन लिखा है ”मन को मोह लेना वाला वीडियो”
लंदन में मोदी के शपथ ग्रहण देखने वायरल वीडियो का सच
इंडिया चेक ने कुछ दिन पहले इसी तरह की वायरल एक तस्वीर का फैकट चेक किया था जिसमें स्क्रीन पर exit poll दिखाया जा रहा था और बाकी तस्वीर एक जैसी थी। उस तस्वीर को भी @athiestkrishna नामके ट्विटर हैंडल ने शेयर किया था। ये जगह लंदन के ब्रिस्टल की है। यहां बने स्टेडियम में एक काफी बड़ी स्क्रीन लगी है जहां फुटबाल प्रेमी मैच देखने आते हैं। इस वीडियो में स्क्रीन पर फुटबाल मैच के वीडियो की जगह मोदी के शपथ ग्रहण का वीडियो डाल दिया गया है।
अगर आप ऑरिजनल वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं।
एक औऱ तस्वीर है जिसमें डोनल्ड ट्रंप मोदी की शपथ देख रहे हैं। इस ट्रंप वाली तस्वीर में पूछा गया है कि क्या ये सच है
ट्रंप देख रहे थे मोदी की शपथ
ये तस्वीर भी @athiestkrishna ने शेयर की है। अगर आप इसे देंखे तो सच मानकर शेयर ना करें। कृष्णा ने इंटरनेट पर पड़ी इस तस्वीर में बस स्क्रीन को बदल दिया है। यांडेक्स रिवर्स मेज सर्च में इसके बहुत से परिणाम दिखाई देते हैं।
ट्रंप के बारे में उनके टीवी देखने के प्रेम के बारे में जब स्टोरी लिखी जाती है तो इस तस्वीर को रिफरेंस के रूप में प्रयोग किया जाता है।
अखबारों में ट्रंप की इस तस्वीर का प्रयोग आप यहां औऱ यहां देख सकते हैं।
निष्कर्ष
दावा-1- ये मोदी की ताकत है कि अमेरिका में बैठा बराक ओबामा भी शपथ ग्रहण समारोह देख रहा है।
दावा-2- लंदन में मोदी के शपथ ग्रहण देखने वायरल वीडियो
दावा- 3 – ट्रंप देख रहे थे मोदी की शपथ
दावा करने वाले-फेसबुक,ट्विटर यूज़र
सच- ये दावा झूठा है