अर्जुन अवार्ड विजेता और एथलेटिक्स में भारत को विश्व चैंपियनशिप में पहला मेडल दिलवाने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. इसकी वजह न्यूज़ एजेंसी ANI का एक ट्वीट जिसमें बताया गया कि अंजू बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी है जिसमें अंजू बीजेपी के कार्यक्रम में पार्टी का झंडा पकड़े हुए दिखाई देती हैं. उनके साथ मंच पर कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस यदुरप्पा और केंदीय राज्य विदेशमंत्री वी मुरलीधरन भी हैं.
ANI के इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां भी देख सकते हैं. इसके बाद लगभग सभी प्रमुख न्यूज़ चैनलों ने इस ख़बर को चलाया. कुछ ने अपनी वेबसाइट पर इस खबर को आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भास्कर राव के बीजेपी में शामिल होने की ख़बर से जोड़कर चलाया तो कुछ ने दोनों खबरों को अलग-अलग चलाया.
इन खबरों को आप यहां और यहां देख सकते हैं. इसके अलावा एनडीटीवी, आजतक और इंडिया टीवी ने भी ये खबर अपनी वेबसाइट पर दिखाई. अखबारों ने भी अंजू बॉबी जॉर्ज के बीजेपी में शामिल होने की खबर अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की.
टाइम्स ऑफ इंडिया और अमर उजाला का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां और यहां देख सकते हैं. शनिवार से पूरे देश में बीजेपी ने सदस्यता अभियान शुरू किया है. पीएम मोदी ने काशी में इसकी शुरुआत की. इस अभियान के लिए हर राज्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली से भी भेजा गया था. अमित शाह को तेलंगाना, राजनाथ सिंह को राजस्थान और जेपी नड़्डा इसी सिलसिले में लखनऊ में थे. वी मुरलीधरन भी इसी कार्यक्रम के तहत बंगलूरू गए थे, जिसमें अंजू बॉबी जॉर्ज शामिल हुईं थी.
इसे भी पढ़ें
क्या निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि मोदी सरकार ने 35000 करोड़ LED बल्ब बांटे?
फैक्ट चेक
अंजू बॉबी जॉर्ज के बीजेपी में शामिल होने की ख़बर की हमने जांच शुरू की तो सबसे पहले बीजेपी कर्नाटक के अधिकारिक फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर हमने इस ख़बर को ढूढ़ा. क्योंकि जिस कार्यक्रम में अंजू शामिल हुईं वो बंगलूरू में हुआ था. लेकिन वहां इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली. हां फेसबुक पेज पर इस कार्यक्रम की कई फोटो एक ही बार में पोस्ट की गई हैं, जिसमें अंजू बॉबी जॉर्ज भी दिखाई देती हैं. लेकिन पोस्ट के साथ संदेश में इस बात का कोई ज़िक्र नहीं है कि वो बीजेपी में शामिल हुईं हैं.
इसके अलावा शनिवार को ही manoramaonline वेबसाइट ने इस पर रिपोर्ट फाइल की है, जिसमें उन्होने अंजू से उनके बीजेपी में शामिल होने पर फोन से बात करने का दावा किया. इस रिपोर्ट में कहा गया कि अंजू ने इस ख़बर को ग़लत बताया. वेबसाइट के अनुसार अंजू ने बताया कि केंद्रीय राज्य विदेश मंत्री मुरलीधरन उनके पारिवारिक मित्र हैं, उन्ही के बुलाने पर वो उनको एक कार्यक्रम का निमंत्रण देने गईं थी.कार्यक्रम में मुरलीधरन ने उन्हे स्टेज पर बुला लिया और वहां उन्हे किसी ने पार्टी का झंडा पकड़ा दिया. वेबसाइट आगे लिखता है अंजू ने बताया कि राजनीति में आने का भविष्य में भी उनका कोई इरादा नहीं है.
Manoramaonline की पूरी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. Indian express ने भी इस खबर को गलत बताया है. अख़बार ने Manoramaonline की अंजू से बात के आधार पर ही रिपोर्ट फाइल की है. Indiacheck ने अंजू बॉबी जॉर्ज से बात करने की कोशिश की है. जैसे ही वो हमारे प्रश्नों का जवाब देंगी हम आपको अपडेट करेंगे.
निष्कर्ष
आज देश भर में बीजेपी ने सदस्यता अभियान की शुरूआत की. सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में आने की वजह से ये समझा गया कि अंजू बीजेपी में शामिल हो रही हैं. पार्टी की तरफ से भी कोई अधिकारिक बयान इस बारे में नहीं दिया गया. अंजू बॉबी जार्ज ने Manoramaonline को दिए फोन इंटरव्यु में बीजेपी में शामिल होने से साफ इंकार किया है. Indiacheck की तहकीकात में भी अंजू के बीजेपी में शामिल होने की खबर को सही नहीं पाया गया है.
दावा- अंजू बॉबी जॉर्ज बीजेपी में शामिल हो गई हैं
दावा करने वाले- ANI ,न्यूज़ चैनल, अख़बार
सच- दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।
[…] […]