पिछले एक हफ्ते से साक्षी औऱ अजितेष की शादी का मसला मेनस्ट्रीम मीडिया में हेडलाइन बना हुआ है. 15 जुलाई को ये जोड़ा पुलिस सुरक्षा की मांग करने इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा तो अचानक ये ख़बर आई कि दोनों को बंदूक की नोक पर कोर्ट के बाहर से अगवा कर लिया गया है. ये खबर देखते ही देखते वायरल हो गई. न्यूज़पेपर से लेकर टीवी चैनलों में ये हेडलाइन्स बन गई.
इन दोनो खबरों का आर्साकाइव्ड वर्ज़न आप यहां और यहां देख सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया औऱ दुबई के अख़बार गल्फ न्यूज ने भी इस ख़बर को प्रकाशित किया.
इन दोनों की ख़बर का भी आर्काइव्ड वर्जन आप यहां औऱ यहां देख सकते हैं. इसके अलावा zee news malyalam में भी इसे दिखाया गया. साक्षी और अजितेश ने अंतरजातीय विवाह किया है. साक्षी बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी है.जबकि अजितेश दलित है. ये विवाह तब चर्चा में आया जब साक्षी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उसने कहा कि उसके पिता उसे और अजितेश को धमकी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल में धोनी के रन आउट होने पर फोटोग्राफर के रोने का फैक्ट चेक
साक्षी-अजितेश के अपहरण की ख़बर का फैक्ट चेक
15 जुलाई को जब साक्षी-अजितेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट में आने की ख़बर मिली तो देश भर के टीवी चैनल्स और अख़बार वहां मौजूद थे. इसी दौरान ख़बर आई की कोर्ट के गेट से एक विवाहित जोड़े को अगवा कर लिया गया है. देखते ही देखते ये खबर आग की तरह फैल गई. औऱ तमाम अख़बारों की वेबसाइट और कई चैनलों ने इस खबर को चलाया कि साक्षी-अजितेश का कोर्ट के बाहर से अपहरण हो गया. बाद में मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भी इस ख़बर को ट्वीट करते हुए योगी सरकार को घेरा. इस ट्वीट के जवाब में प्रयाग राज पुलिस ने जवाब दिया, जिसमें कहा गया कि ये खबर झूठी है. साक्षी-अजितेश कोर्ट के भीतर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
ये बात सही है कि कोर्ट के बाहर से एक विवाहित जोड़े को उसी समय अगवा किया गया था, लेकिन वो साक्षी-अजितेश नहीं थे . पुलिस के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 से इस जोड़े को काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से अगवा किया गया लेकिन संदेहजनक गाड़ी को फतेहपुर ज़िले में रोक लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
निष्कर्ष
हमारी जांच में अजितेश और साक्षी को किडनैप करने की ख़बर झूठी पायी गई. कई अखबारों ने इस खबर के अपनी वेबसाइट से हटा लिया है लेकिन कुछ ने अभी नहीं हटाया है.
दावा-साक्षी-अजितेष को इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने से अगवा कर लिया गया
दावा करने वाले- मेनस्ट्रीम मीडिया
सच- दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।