सोशल मीडिया में एक दावा बहुत जोर शोर से वायरल हो रहा है. ये दावा है महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में अर्जुनी मोरगांव तहसील की पहाड़ियों पर बनी शिव की मूर्ति के बारे में. ये मूर्ति टूटी और आधी जली हुई हालत में दिखाई दे रही है.कहा जा रहा है कि मुसलमानों ने इस मूर्ति को तोड़ा है.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं.फेसबुक के अलावा ये तस्वीर ट्विटर पर भी वायरल है.
इसका बी आर्काइ्व्ड वर्ज़न आप यहां देख सककते हैं.
ये भी पढ़ें
केरल में रामायण के जटायु को देखे जाने का सच
फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर सही है. प्रतापगढ़ पहाड़ियों की चोटी पर 15 फीट ऊंची शिव की मूर्ति टूटने की खबर सही है. समाचार एजेंसी पीटआई की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को ये मूर्ति टूटी और आधी जली हुई अवस्था में मिली. इस मूर्ति का निर्माण प्लास्टर ऑफ पेरिस और फाइबर ग्लास से किया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को इलाके में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के अनुसार इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. बिजली गिरने की वजह से मुर्ति को नुकसान हुआ है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. हमने जब अर्जुनी मोरगांव थाने में बात की तो हमे भी यही जानकारी दी गई. इस स्टोरी को इससे पहले alt news औऱ boom live कर चुके हैं. इस स्टोरी के बारे में जैसे ही कोई और जानकारी मिलेगी हम अपडेट करेंगे.
निष्कर्ष
दावा- मुसलमानों ने महाराष्ट्र के गोंडिया ज़ले में शिव की मूर्ति तोड़ी
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा सही नहीं है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1