सोशल वर्कर औऱ लेखिका मधु किश्वर एक बार फिर फेक न्यूज़ शेयर करते हुए फंस गई. गांधी परिवार पर निशाना साधने के लिए उन्होने अमूल के एक फोटोशॉप किए हुए विज्ञापन का सहारा लिया. इस विज्ञापन में अमूल गर्ल के साथ राहुल और प्रियंका गांधी का कैरिकेचर बना है. विज्ञापन पर लिखा है…
नाना ने खाया, दादी ने खाया
पापा ने खाया, मम्मी ने खाया
आओ बहना तुम भी खालो
जीजू को भी बुला लो
मधु किश्वर ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा ”बिना कुछ कहे सब कुछ कह दिया”
ये भी पढ़ें
फिलिस्तीन की तस्वीर को कश्मीर की बताकर किया जा रहा है वायरल
मधुकिश्वर ने जो अमूल का विज्ञापन गांधी परिवार को निशाना बनाने के लिए शेयर किया है वो इसी साल मई के महीने में भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. india check ने इसका फैक्ट चेक करके पता लगाया था कि अमूल के विज्ञापन को फोटोशॉप करके गांधी परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. अमूल ने इस संदेश के साथ कोई कैरिकेचर गांधी परिवार पर कभी नहीं बनाया. हां प्रियंका गांधी के राजनीति में प्रवेश को लेकर एक विज्ञापन अमूल ने जारी किया था उसी तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है. नीचे अमूल के प्रियंका गांधी वाले विज्ञापन को देख सकते हैं.
जो तस्वीर मधु किश्वर ने शेयर की वो अमूल के विज्ञापन के साथ छेड़छाड़ करके बनाई गई है. उनका दावा गलत है. 15 मई 2019 को india check ने इस वायरल विज्ञापन की असलियत बताई थी. आप इसे यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष
दावा- अमूल ने गांदी परिवार का मज़ाक उड़ाते हुए विज्ञापन बनाया
दावा करने वाले-सोशल एक्टिविस्ट मधु किश्वर
सच- दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1