सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक बहुत पुरानी तस्वीर वायरल है. तस्वीर में मोदी युवा और बिना दाढ़ी मूंछों के दिख रहे हैं. मोदी के साथ तीन अन्य लोग हैं. दावा किया जा रहा है कि उनमें से एक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और दूसरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं
आप आर्काइव्ड पोस्ट यहां देख सकते हैं. एक अन्य फोटो भी है जो कि एक न्यूज़ चैनल की क्लिप है. इसमें लिखा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने छोटा राजन के भाई को टिकट दिया है. हाल ही में महाराष्ट्र के विधान सभा चुनाव में बीजेपी के सहयोगी आरपीआई (अठावले) ने छोटा राजन के भाई दीपक निखलजे को टिकट देने की घोषणा की है. ये तस्वीर फेसबुक पर मेरे मुन्ना भूल ना जाना ”मेरे दूध का कर्ज निभाना कैपशन के साथ पोस्ट कर रहे हैं”
टिवटर पर भी इसे पोस्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
क्या शिवराज सिंह चौहान कभी बांए हाथ में प्लास्टर बांधते हैं तो कभी दांए ?
फैक्ट चेक
मोदी की छोटा राजन के साथ तस्वीर की असलियत
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर युवा मोदी की कई समान तस्वीरें दिखाई देती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने 2014 में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें इस तस्वीर भी थी. इसमें ये भी बताया गया था कि ये कब की है ? असली तस्वीर 1993 की है. उस समय मोदी संघ के प्रचारक के रूप में अमेरिका गए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की स्टोरी में नरेंद्र मोदी के पुराने परिचित सुरेश जानी के हवाले से बताया गया कि उन्होने मोदी को जेएफ कनेडी एयरपोर्ट पर रिसीव किया था. जानी गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले हैं. और 1987 के दौरान अमेरिका में बस गए थे. वो अमेरिका के ‘Overseas Friends of BJP’ के फाउंडर मेंबर हैं. इस स्टोरी को आप यहां पढ़ सकते हैं. 2017 में भास्कर ने भी मोदी की इस यात्रा की कुछ तस्वीरें प्रकाशित की थीं. असली तस्वीर में छोटा राजन की जगह एक बुज़ुर्ग व्यक्ति हैं.
असल तस्वीर को फोटोशॉप्ड करके बुज़र्ग व्यक्ति को हटा दिया गया. और उनकी जगह छोटा राजन की तस्वीर चिपका दी गई. आइए अब ऑरिजनल औऱ फोटोशॉप्ड तस्वीर की तुलना आपको दिखाते हैं.
वायरल तस्वीर में जिस व्यक्ति को देवेंद्र फडणवीस बताया जा रहा है उसका जिक्र किसी भी रिपोर्ट में नहीं है.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर को फोटोशाप्ड करके छोटा राजन को मोदी के साथ जोड़ा गया है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1