‘35000 हज़ार रुपए का चालान करने पर मथुरा में एक युवक ने अपनी कार में आग लगा दी और पिस्तौल निकालकर पुलिस कर्मियों को दौड़ाया’. इस संदेश के साथ लगभग दो मिनट का वीडियो भी है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि युवक के साथ उसकी पत्नी औऱ दो बच्चे भी हैं. वीडियो में पत्नी के हाथ में भी पिस्तौल है. आपको वीडियो में जलती हुई कार भी दिखाई देगी. ये भी दिखाई देगा कि कैसे पुलिसकर्मी युवक से बचने की कोशिश कर रहे हैं. नीचे पोस्ट का स्क्रीन शॉट है. वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
इस पोस्ट को 15 हजार बार शेयर किया जा चुका है. औऱ पास में ही एक कार धू-धू करके जलती नज़र आ रही है. कुछ लोगों ने मोबाइल से शूट किए गए वीडियो भी पोस्ट किए हैं. उसमें भी संदेश यही है कि मामला 35000 रुपए चालान काटने का है.
एक वीडियो में युवक दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर पुलिस कर्मियों डरा रहा है.क्लिप में एक महिला दिखाई देती है. महिला के हाथ में भी पिस्तौल है और पास में ही एक कार धू-धूकर जल रही है. फेसबुक के कुछ और पोस्ट आप यहां और यहां भी देख सकते हैं.
ट्विटर पर भी ये वीडियो वायरल है.
ट्विटर पर कुछ और पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं. केंद्र सरकार ने 1 सितंबर को संशोधित मोटर व्हिकल एक्ट लागू किया था. संशोधित एक्ट में ट्रैफिक उल्लंघन करने पर ज़ुर्माने की राशि में काफी इज़ाफा किया गया था. जिसे लेकर लोगों में काफी रोष था. कई राज्य सरकारों ने इसे लागू करने से इंकार कर दिया था. कुछ राज्यों ने लोगों के विरोध को देखते हुए जुर्माने की राशि कम कर दी थी.
ये भी पढ़ें
क्या पीएम मोदी उद्योगपति अडानी की पत्नी को झुककर अभिवादन कर रहे हैं ?
फैक्ट चेक
मथुरा में क्या हुआ था ?
सबसे पहले हमने ‘ABP GANGA’ की वीडियो क्लिप को यूट्यूब में ढूढ़ा. इस वीडियो को 25 सितंबर को अपलोड किया गया था. करीब 20 मिनट तक वीडियो के साथ ये खबर दिखाई गई. लेकिन इसमें कहीं भी इस बात का ज़िक्र नहीं था कि 35000 रुपए चालान काटने की वजह से ये घटना हुई. नीचे आप पूरे वीडियो को देख सकते हैं.
फिर हमने सबसे पहले ‘MAN SET A BLAZE HIS CAR AND BRANDISHES PISTOL ON THE ROAD’ की-वर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया तो हमे कई अखबारों की रिपोर्ट दिखाई दी. इंडिया टुडे ने भी अपनी वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को 26 सितंबर को प्रकाशित किया. मथुरा पुलिस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार शुभम चौधरी नामका एक युवक अंजला शर्मा नाम की महिला के साथ एक कार में एसएसपी ऑफिस पहुंचता हैं. उनके साथ तीन बच्चे भी हैं. युवक अपनी कार को आग लगा देता है. जब पुलिस उसको रोकने की कोशिश करती है तो वह हवा में फायरिंग करता है. पुलिस के अनुसार अंजला शर्मा शादीशुदा है और तीनों बच्चे उसी के हैं. अंजला औऱ शुभम शादी करना चाहते हैं. इन दोनों ने मिलकर इस घटना की योजना बनाई थी. इसका उद्देश्य युवक को लोकप्रिय करना था.दोनों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. ये घटना 25 सितंबर को शाम 4.30 बजे हुई. मथुरा पुलिस ने ट्विटर पर एख वीडियो स्टेटमेंट भी जारी किया था. जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
नवभारत टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार. युवक महिला के बारे में लगातार अपने बयान बदलता रहा. कभी वह उसे अपनी बहन बताता तो कभी पत्नी. महिला ने बताया कि वो बिजनेस पार्टनर है.दोनो के बीच अफेयर है. इसीलिये युवक की शादी टूट गई थी . अखबार के अनुसार इस दौरान दोनो मरने की भी धमकी दे रहे थे. पूरी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष
ये वीडियो मथुरा का है. वीडियो बिल्कुल सही है. लेकिन वीडियो के साथ जो संदेश वायरल हो रहा है वो झूठा है. ये घटना 35000 रुपए का चलान काटे जाने की वजह से नहीं हुई थी.
दावा- 35000 रुपए के चालान की वजह से युवक ने मथुरा में कार को आग लगाई और पिस्तौल निकालकर पुलिस वालों को दौड़ाया
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1