पिछले दिनों अलका लांबा की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर अश्लील और भद्दे संदेश के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस तस्वीर के बारे में कई फैक्ट चेकर्स और मेन स्ट्रीम मीडिया ने बताया कि इसे फोटोशाप्ड किया गया है. खुद अलका लांबा ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया कि कुछ लोग उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ करके वायरल कर रहे हैं. हमने करीब एक हफ्ते बाद ये देखने की कोशिश की कि क्या लोगों ने इस फोटोशॉप्ड तस्वीर को डिलीट कर दिया है तो पाया कि ये अभी भी सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में मौजूद है. इनमें से ज्यादातर वो लोग हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इनमें से कुछ लोगों के प्रोफाइल की हमने जांच पड़ताल की है. नीचे 4 नवंबर को अलका लांबा की ट्विटर पर की गई वही फोटोशॉप्ड तस्वीर है जिसमें उनकी टीशर्ट पर कांग्रेस का हाथ बना दिया गया था. अश्विनी जैन नाम के ट्विटर हैंडल से इसे पोस्ट किया है. तस्वीर के साथ वो संदेश लिखते हैं. ”आपियों औऱ चमचों की हालत लांबा जी जो कहना चाहती हैं वो मैं बताता हूं. हाथ तो आया पर मुंह ना लगा”
ऊपर जो ट्वीट है वो जॉयफुल जिगु नामके ट्विटर हैंडल के रिप्लाई के साथ है. अश्विनी जैन के ऑरिजनल ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं. आइए अब आपको इनके प्रोफाइल के बारे में बताते हैं. इनके ट्विटर हैंडल के प्रोफाइल के अनुसार 50 साल से ज्यादा की इनकी उम्र है. अपने आपको भारतीय एस्ट्रॉलॉजर सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं. दावा करते हैं कि पीएम मोदी और बीजेपी ट्विटर पर इनको फॉलो करते हैं. इनके प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं. और ऑरिजनल देखना चाहे तो इस लिंक पर जाकर देखिए.
अश्विनी जैन 4 नवंबर को इस अलका लांबा की फोटोशाप्ड तस्वीर को पोस्ट किया था. और जो संदेश इस पर उन्होने लिखा वो भी आपने देखा ही है. लगातार ये बताने के बावजूद कि ये तस्वीर गलत है. इससे छेड़छाड़ की गई है. इन्होने अभी तक इसे नहीं हटाया. कुछ और ट्विटर यूजर्स की बात करते हैं. राजेश बरनवाल लिखते हैं ”दोस्तों इस बार कांग्रेस का ही बटाना दबाना, फोटो सही से देख लो”
राजेश बरनवाल अपने ट्विटर प्रोफाइल में लिखते हैं ”हिंदुत्व और हिंदू की बात करता हूं..जयश्री राम” यहां वो किस तरह के हिंदू होने का प्रमाण दे रहे हैं ये वो ही जाने. इनकी ऑरिजनल प्रोफाइल आप यहां देख सकते हैं. इन्होने भी इसे अभी तक हटाने की कोई जरूरत नहीं समझी. जबकि ये साबित हो चुका है कि इस तस्वीर को एडिट किया गया है.
रवि मिश्रा नामके ट्विटर हैंडल से तस्वीर के साथ जो कमेंट किया गया वो भी देख लीजिए.
रवि मिश्रा खुद को बीजेपी का सदस्य बताते हैं. युवा सोच, यूवा जोश का नारा बुलंद करते हैं. जयश्रीराम औऱ जयहिंद इनके प्रोफाइल पर लिखा है. नीचे स्क्रीन शॉट है. यहां ऑरिजनल देख सकते हैं.
ये तो थी कुछ पुरुष सोशल मीडिया यूजर्स की कहानी. महिलाएं भी अलका लांबा की एडिट की गई तस्वीर को पोस्ट करने औऱ द्धिअर्थी संदेश लिखनेे में पीछे नहीं रहीं. नीचे प्रीति नामके अकाउंट से इसी तस्वीर को भद्दे संदेश के साथ ट्वीट किया गया.
इस ट्विटर हैंडल के प्रोफाइल पर लिखा है ”धर्म से हिन्दू कर्म से ह्युमेन. किरन जैन (देशभक्त) ट्विटर हैंडल से तस्वीर के साथ लिखा जाता है देशवासियों इस फोटो पर सबसे सटीक.. Comments.. “यहाँ से शुरुआत करे”.. होना चाहिए.. आपका Comments..?? हैं.??”
हालांकि यहां हम साफ कर दे कि महिलाओं के नाम से ये ट्विटर अकाउंट महिलाओं के हीं है इस बारे में गारंटी से हम नहीं कह सकते. क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग फर्जी अकाउंट बनाकर भी पोस्ट डालते हैं. अलका लांबा ये फोटोशाप्ड तस्वीर भद्दे कमेंट के शाथ अभी सोशल मीडिया पर मौजूद है. आइये अब हम आपको बताते हैं कि कि इस तस्वीर के पीछे की कहानी क्या है.
अलका लांबा की वायरल तस्वीर की कहानी
इस वायरल फोटो का रिवर्स इमेज सर्च करने पर आप इसकी असलियत तक बड़ी आसानी से पहुंच जाएंगे. बहुत सारे रिजल्ट सर्च में मिलते हैं लेकिन ऑरिजनल तस्वीर में अलका लांबा की टीशर्ट पर कांग्रेस का निशान नहीं बल्कि भारत के राष्ट्रीय झंडे की तस्वीर है. नीचे तुलना के लिए दोनो तस्वीरों का स्क्रीन शॉट आप देख सकते हैं.
अलका लांबा ने इस तस्वीर को इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था. इस पोस्ट में 4 तस्वीरें एक साथ पोस्ट की गई थीं. वो सभी आप नीचे देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर किसी महिला की फोटो से छेड़छाड़ करके उसके बारे में अभद्र टिप्पणी करना गंभीर अपराध है. इसकी गंभीरता तब औऱ बढ़ जाती है जब ये मालुम होने के बाद की तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है लोग इसे जानबूझकर डिलीट नहीं कर रहे हैं. ये मसला पुलिस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. फेक न्यूज और महिलाओं के खिलाफ अभद्रता के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गाइडलाइंस हैं,कानून हैं लेकिन फिर भी उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है ?