हैदराबाद में 26 साल की महिला डॉक्टर के गैंगरेप और नृशंस हत्या से मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक आदमी को पुलिस मार रही है. दावा किया जा रहा है ये आदमी उन चारों आरोपियों में से एक है. और इसी ने महिला डॉक्टर को ज़िंदा जलाया था.
ये वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है.
ये घटना 29 नवंबर को हुई थी. देश भर में इस घटना के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. संसद से लेकर सड़क तक दोषियों को फांसी पर तुरंत लटकाने की मांग हो रही है.
ये भी पढ़िए
क्या उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी की फोटो को नमन किया ?
फैक्ट चेक
वीडियो में जो आवाजें आ रहीं थी उनको सुनकर पता चलता है कि बोलचाल में तेलगू भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. हमने की-वर्ड ‘RAPE ACCUSED BEATEN BY POLICE IN ANDHRA’ को गूगल पर पर सर्च किया तो कई अखबारों की रिपोर्ट मिली जिनसे पता चला कि ये वीडियो हैदराबाद का नहीं बल्कि आंध्राप्रदेश के चित्तूर ज़िले का है. ‘द हिन्दू’ अखबार के मुताबिक 24 नवंबर को 25 साल के एक युवक ने 10 साल की बच्ची का रेप किया और फिर उसका गला घोंटकर मारने की कोशिश की. इसी दौरान बच्ची के माता-पिता और गांव के अन्य लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी जमकर पिटाई की. इसी घटना का ये वीडियो है.
क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल साक्षी टीवी ने 26 नवंबर को इस घटना का वीडियो अपने यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.
निष्कर्ष
ये वीडियो हैदराबाद में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के आरोपी का नहीं है. वीडियो के बारे में किया जा रहा है दावा गलत है