प्रियंका गांधी के नागरिकता कानून के खिलाफ इंडिया गेट पर धरने के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस तस्वीर में प्रियंका धरने पर बैठी हुई हैं. उनके साथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं. लोग अपने हाथों में प्लेकार्डस लिए हुए हैं. उन प्लेकार्डस में से एक पर लिखा है ”कैब हटाओ इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाओ” नीचे इसी तरह की एक तस्वीर है जिसे ट्विटर पर विकाश सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. साथ ही एक संदेश अंग्रेजी में है जिसका मतलब है ”तो प्रियंका गांधी भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के समर्थन में हैं. शर्मनाक”
नीचे इसी तस्वीर को जूम किया गया है जिसमें ये पोस्टर थोड़ा बड़ा दिखाई दे रहा है.
प्रियंका ने ये धरना जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में 16 दिसंबर को किया था. औऱ ये ट्वीट 23 दिसंबर को किया गया है. विकाश सिंह के ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक वो दिल्ली बीजपी के आईटी सेल और सोशल मीडिया के को-कनवीनर हैं. इसी तरह फेसबुक पर भी ये तस्वीर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़िए
प्रधानमंत्री का रामलीला मैदान की रैली में देश में एक भी डिटेंशन सेंटर ना होने का दावा झूठा है
फैक्ट चेक
सिंपल गूगल सर्च में ‘priyanka sit-in at india gate’ की-वर्ड से सर्च करने पर बहुत सारी तस्वीरें धरने की दिखाई देती हैं.
इन तस्वीरों में सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर कहीं नहीं दिखा लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी थीं जिनमें उसकी जगह दूसरा पोस्टर दिखाई दिया. बिल्कुल उसी एंगल से तो कोई तस्वीर नहीं दिखी लेकिन फोटों खींचते समय धरने पर मौजूद चेहरे दोनों तस्वीरों में एक ही थे. हमने नीचे सोशल मीडिया पर वायरल और ऑरिजनल तस्वीर की तुलना की है.
जो ऑरिजनल तस्वीर है उसमें उसी पोस्टर पर लिखा है ”लाठी-गोली नहीं रोजगार रोटी दो.” जबकि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को फोटोशॉप करके ”कैब हटाओ इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाओ.” नीचे ऑरिजनल तस्वीर को अलग से देखिए जिसमें ये पोस्टर साफ दिखाई दे रहा है.
प्रियंका के धरने की कुछ तस्वीरें कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट की हैं.
ये तस्वीरें अलग एंगल से ली गई हैं. इनमें से एक तस्वीर में कांग्रेस की स्पोक्स पर्सन सुप्रिया श्रिनाटे ये पोस्टर लिए हुए दिखाई देती हैं. ये तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं.
इसके अलावा एक तस्वीर आप यूएनआई की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
निष्कर्ष
प्रियंका गांधी के इंडिया गेट पर नागरिकता कानून के खिलाफ धरने में मुस्लिम राष्ट्र बनाने का पोस्टर झूठा है. इसे फोटोशॉप किया गया है.
दावा- प्रियंका गांधी के धरनें में भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के पोस्टर होने का दावा
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा गलत है. पोस्टर फोटोशॉप्ड है.