सोशल मीडिया पर जनता कर्फ्यू को लेकर दिल्ली पुलिस के नाम से एक फर्जी नोटिस वायरल हो रही है. नोटिस में दावा किया जा रहा है “दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई लोगो के लिए सुचना 22-03-2020 को कोई भी व्यक्ति दिल्ली में बिना किसी बड़ी वजह के घूमता हुआ, दुकान खोलता हुआ, दिल्ली से बाहर जाता हुआ पाया गया तो ऐसे व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जायेगा 11000 रू० का क्योकि ऐसे बाहर घूमते हुए 1 व्यक्ति से लोगो को इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है |”
कई लोग इस नोटिस के बारे में पूछ भी रहे हैं कि ये सही है कि गलत है.
ये भी पढ़िए
पीएम मोदी के साथ कनिका कपूर की 18 महीने पुरानी तस्वीर आज के संदर्भ में वायरल
दिल्ली पुलिस ने इस दावे को फर्जी बताया है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी के आवाहन पर कोरोना के खतरे से निपटने के लिए देश भर में जनता कर्फ्यू है. जनता कर्फ्यू का मतलब कि लोग अपने घरों में रहेंगे. और ये फैसला लोग खुद ही करेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल दावा फर्जी है.