बहुत सारे हिरनों के सड़क पर बैठे हुए एक तस्वीर आपने देखी होगी जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये ऊटी-कोयम्बटूर हाइवे की है. वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे ने दो दिन पहले इस तस्वीर को पोस्ट करके दावा किया ‘वाइल्ड लाइफ ऊटी रोड पर अपनी खोई हुई जगह को वापस ले रहा है.’ ये बात उन्होने COVID-19 संकट के मद्देनजर कही.
मृणाल पांडे ने इस तस्वीर पर सवाल उठने के बाद अपना ट्वीट हटा लिया. आर्काइव्ड ट्वीट आप यहां देख सकते हैं. इसी तरह आईपीएस अधिकारी एचजीएस धालीवाल ने अपने कैप्शन में लिखा ‘कोरोना का समय वन्य जीवन के लिए वाकई पार्टी का समय है’
तेलगू फिल्म डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने अपने कैप्शन में लिखा ‘मुंबई के मरीन ड्राइव में सैंकड़ों डॉलफिन खेल रहीं हैं, मोर केबीआर पार्क के बाहर खेल रहे हैं और हिरन कोयम्बटूर की सड़कों पर आराम फऱमा रहे हैं. हमें याद रखना चाहिए कि इस धरती पर उनके साथ रहते हैं
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर अलग-अलग कैप्शन के साथ वायरल है. अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
ये भी पढ़िए
अमित शाह को कोरोना वायरस से इंफेक्शन होने का दावा झूठा है
फैक्ट चेक
रिवर्स इमेज सर्च कराने पर इस तस्वीर के कई परिणाम सामने आते हैं. 2013 से लेकर 2020 तक ये तस्वीर इंटरनेट पर छाई है. यूट्यूब पर इसके वीडियोज भी मौजूद हैं. वाइल्ड लाइफ पर काम करने वाली वेबसाइट thedodo.com में एक रिपोर्ट हमें मिली जिससे पता चला कि ये तस्वीर जापान के शहर Nara की है. नारा हिरणों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. काफी टूरिस्ट ‘Nara’ पार्क में हिरनों को देखने आते हैं.
ये सिका हिरन कहलाते हैं. पूरी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. Amazing oasis नाम के फेसबुक पेज पर भी ये तस्वीर हमे मिली जिसे ‘Nara’ शहर का बताया गया है.
यूट्यूब पर साल 2013 का एक हिरमों का एक वीडियो हमे मिला जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
हमारी अब तक की जांच में ये बात साफ हो गई कि आराम करते हिरनों के झुंड की तस्वीर भारत की नहीं बल्कि जापान के नारा शहर की है. नारा शहर के हिरनों पर कोरोना वायरस के फैलने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने रिपोर्ट की है. the guardian ने दुनिया भर में वन्य जीवों पर कोराना के प्रभाव के बारे में लिखा है. रिपोर्ट कहती है.. ‘Nara’ के हिरन आजकल शहर में घूम रहे हैं इसकी मतलब ये नहीं कि वे मनुष्यों के घरों में बंद होने से अब स्वछंद विचरण कर पा रहे हैं. इसकी वजह है लॉक डाउन के बाद टूरिस्ट कम हो गए जिसकी वजह से उनको भोजन नहीं मिल पा रहा है. भोजन की तलाश में वो शहर में घूमते दिखाई देते हैं. यही बात न्यूयार्क टाइम्स ने भी अपनी रिपोर्ट में कही. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं,
निष्कर्ष
हिरनों के झुंड की आराम करने की तस्वीर ऊटी-कोयम्बटूर रोड की नहीं बल्कि ‘Japan’ के शहर ”Nara’ की है. ये तस्वीर कई साल पुरानी है.
दावा- शहरों के लॉक डाउन होने की वजह से हिरनों का झुंड ऊटी-कोयम्बटूर रोड पर आराम करते दिखाई दिए
दावा करने वाले- मृणाल पांडे, एचजीएस धारीवाल, पुरी जगन्नाथ
सच-दावा झूठा है