BBC और न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से सोशल मीडिया पर दो दावे वायरल है. दावे में कहा गया है ”जिस तरह नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं, विश्व की किसी भी ताकत को भारत से उलझने से पहले 2 बार सोचना पड़ेगा-न्यूयार्क टाइम्स, ठीक इजराइल की राह पर बढ रहा है भारत, ऐसा भारत जिसको आंखें दिखाना मौत को दावत देने जैसा है.’’ कुछ लोग दोनों ही दावे एक साथ पोस्ट कर रहें हैं और कुछ अलग-अलग. ब्रांड अनुज नाम के ट्विटर यूजर ने सिर्फ बीबीसी के हवाले से दावा किया ‘’BBC का कहना है कि ठीक इज़राइल की राह पर बढ़ रहा है भारत ऐसा भारत जिसको आँखें दिखाना मौत को दावत देने जैसा है’’
इस ट्वीट को 2000 से भी ज्यादा बार अब तक रिट्वीट किया जा चुका है. किरण जैन (देशभक्त) नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया “जिस हिसाब से नरेन्द्र मोदी काम कर रहे हैं, विश्व की किसी भी ताकत को भारत से उलझने से पहले 2बार सोचना पडेगा” :- (न्यूयॉर्क टाइम्स ) ठीक इजराइल की राह पर बढ़ रहा हैं भारत! एक ऐसा भारत जिसकी तरफ आंख उठाना, मौत को दावत देने जैसा हैं:- ( BBC ) किसी को अब भी #56_इंच पर शक हैं?
ट्विटर पर कुछ और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए
गौरतलब है कि ये दावा साल 2019 में भी वायरल हुआ था .
सच्चाई क्या है ?
पहला दावा
जिस तरह से नरेंद्र मोदी काम कर रहे है, विश्व की किसी भी ताकत को भारत से उलझने के लिए 2 बार सोचना पड़ेगा
फैक्ट चेक
हमने न्यूयॉर्क टाइम्स के 1 जनवरी 2019- 9 जुलाई 2020 तक भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार में सारी रिपोर्टस चेक की. अखबार ने भारत के बारे में काफी स्टोरीज की हैं. इन्हे आप यहां देख सकते हैं. पिछले साल नए नागरिकता कानून के बाद हुए प्रदर्शनों और इस साल चीन के साथ तनाव पर भी रिपोर्ट की गई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा किसी रिपोर्ट में नहीं है.
हमने अखबार का ट्विटर हैंडल पर इसी समय के दौरान टाइमलाइन चेक की तो वहां इस तरह की कोई खबर नहीं थी.
दूसरा दावा
BBC का कहना है कि ठीक इज़राइल की राह पर बढ़ रहा है भारत ऐसा भारत जिसको आँखें दिखाना मौत को दावत देने जैसा है
फैक्ट चेक
की-वर्डस की सहायता से हमने गूगल पर BBC की अंग्रेजी और हिन्दी दोनों वेबसाइट पर 1 जनवरी 2019 -9 जुलाई 2020 तक भारत के बारे सारे लेख चेक किया. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल दावा हमे कहीं नहीं मिला. आप दोनों वेबसाइट के इस समय के दौरान प्रकाशित रिपोर्टस को यहां और यहां देख सकते हैं. BBC के दोनों ट्विटर हैंडल की टाइम लाइन पर भी ये खबर नहीं दिखाई दी. आप भी यहां और यहां दोनों ट्विटर हैंडल की टाइम लाइन चेक कर सकते हैं.
पहला दावा-न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा है जिस तरह से नरेंद्र मोदी काम कर रहे है, विश्व की किसी भी ताकत को भारत से उलझने के लिए 2 बार सोचना पड़ेगा
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है
दूसरा दावा- BBC का कहना है कि ठीक इज़राइल की राह पर बढ़ रहा है भारत ऐसा भारत जिसको आँखें दिखाना मौत को दावत देने जैसा है
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है