मंदिर में शानदार सजावट का एक वीडियो आपकी नजरों से भी गुजरा होगा. इस वीडियो के बारे में गलत दावा किया जा रहा है कि ये अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन के लिए हो रही सजावट का वीडियो है. कविता एम नामकी ट्विटर हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा ‘’वाकई शानदार ! 5 अगस्त को राममंदिर अयोध्या के भूमिपूजन के लिए सज़ावट’’
कविता एम को पीएम मोदी भी ट्विटर पर फॉलो करते हैं. आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं. ऑरिजनल वीडियो यहां देख सकते हैं.
रामंदिर का भूमिपूजन अयोध्या में 5 अगस्त को होना है. इसके लिए जबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं.. पीएम मोदी भी इस समारोह में शामिल होंगे. रिंकी राजपूत नामकी ट्विटर यूजर ने भी इस वीडियो को अयोध्या का बताया. ऑरिजनल ट्वीट यहां औऱ आर्काइ्व्ड यहां देख सकते हैं.
ट्विटर पर इस दावे को आप यहां, यहां और यहां भी देख सकते हैं. फेसबुक पर भी ये दावा वायरल है.
ये भी पढ़िए
क्या स्पेन में ढेल-नगाड़ों के साथ राम मंदिर का जश्न मनाया गया ?
फैक्ट चेक
वीडियो अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इसमें नजर आ रहे लोगों में से किसी ने मास्क नहीं लगाया है. जबकि कोरोना महामारी की वजह से मास्क लगाना अनिवार्य है. इनविड टूल की मदद से वीडियो को की-फ्रेम्स में तोड़ने के बाद रिवर्स इमेज सर्च कराने पर ये वीडियो यूट्यूब पर दिखाई देता है. श्री रंगनाथन स्वामी टेंपल, जियागुडा हैदराबाद नामके टाइटिल से इस वीडियो को 5 जनवरी 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया. इसी साल जनवरी के महीने में वैकुंठ एकादशी के मौके पर मंदिर में आयोजित समारोह का है.
वायरल वीडियो और ऑरिजनल वीडियो में कुछ फर्क है. हम नीचे आपको दोनो वीडियो से निकालकर कुछ तस्वीरों की तुलना दिखाते हैं.
निष्कर्ष
वायरल वीडियो अयोध्या में राममंदिर की सजावट का नहीं है. ये इसी साल जनवरी के महीने में हैदराबाद के श्री रंगनाथन स्वामी टेंपल का है.