दो मिनट 19 सेकंड की एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें एक सैनिक हथियार को कंधे पर रखकर निशाना लगाते हुए दिखाई देता है. जैसे ही लगता है कि सैनिक ने ट्रिगर दबाया विस्फोट हथियार के पीछे के हिस्से में ही हो जाता है. और मौके पर अफरातफरी मच जाती है. दावा किया जा रहा है ये चीन का सैनिक है. और चीनी सामान की तरह, चीनी मिसाइलों की भी क्वॉलिटी खराब है. बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है. बग्गा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा जिसका हिन्दी अनुवाद है ‘ये क्या है ग्लोबल टाइम्स ? इन्हे ट्रेनिंग से पहले कुछ खाने को दो.’ आपको बता दें कि ग्लोबल टाइम्स चीन का प्रमुख अखबार है जिसे सरकार का समर्थन प्राप्त है.ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं.
इंडियन डिफेंस फोरम के एडिटर यूसुफ उंझावाला ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए चीन पर तंज करते हुए कहा ‘ये आपका उपकरण और प्रशिक्षण है’ इनके ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं.
एक औऱ ट्विटर यूजर ने लिखा ‘पीएलए का प्रोफेशनलिज्म काबिले तारीफ है ! कोई आश्चर्य नहीं कि चीनी और उनका मीडिया LAC के हालात के बारे में इतने नर्वस हैं !’
ये भी पढ़िए
पाकिस्तान के सोशल मीडिया ने लद्दाख में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश होने का झूठा दावा किया
फैक्ट चेक
इऩविड टूल की मदद से वीडियो को की फ्रेम्स में तोड़कर तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च कराने पर ट्विटर औऱ दूसरी वेबसाइट पर ये वीडियो दिखाई दिया. कुछ ट्विटर हैंडल में इस वीडियो के रूस का होने का जिक्र किया गया. इसमे ये भी बताया गया कि ये घटना ‘IGLA MANPADS’ से हुई दुर्घटना की वजह से हुई थी. ‘Igla’ रूस में निर्मित मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (MANPADS).
इसी ट्वीट से मिला जानकारी के आधार पर हमने संबधित की-वर्डस का इस्तेमाल करते हुए सिंपल गूगल सर्च किया. कुछ वेबसाइट में रिपोर्ट के साथ हमे ये वीडियो दिखाई दिया. militaryimages.net नामकी वेबसाइट में भी ये वीडियो हमे मिला. इसके कैप्शन में भी इसी बात का जिक्र है कि ये घटना रूस की है औऱ इसमें कोई घायल नहीं हुआ. नीचे स्क्रीन शॉट आप देख सकते हैं.
एक स्लोवाक भाषा की न्यूज वेबसाइट में भी ये रिपोर्ट हमे तस्वीर के साथ मिली जिसमें बताया गया है कि रूस के ‘Krasnodar’ शहर के मिलेटरी ट्रेनिंग एरिया में इस साल आर्मी गेम्स के दौरान ये घटना हुई. इस र्पोर्ट को हमने गूगल ट्राललेशन के जरिए अंग्रेजी में अनुवाद किया. इस रिपोर्ट के अनुसार एक सैनिक ‘igla’ सर्फेस टू एयर मिसाइल से निशाना लगा रहा था कि अचानक मिसफायर हो गया औऱ सैनिक के कंधे के पीछे ही विस्फोट हो गया. खबर के अनुसार मिसाइल के निर्माण में कुछ डिफेक्ट था जिसकी वजह से ये घटना हुई. ये पूरी रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.
कई यूट्यूब चैनल पर भी इसे इसी कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप चीन की नहीं बल्कि रूस की है. सैनिक के पास में ही मिसाइल से मिस फायर की वजह उपकरण के निर्माण में खराबी बताई गई है.
दावा- वायरल वीडियो में चीन का सैनिक है जिसके कंधे पर ही मिसाइल से फायर हो गया
दावा करने वाले- बीजेपी प्रवक्ता तेजिन्दर पाल सिंह बग्गा, इंडियन डिफिंेस फोरम के एडिटर यूसुफ ऊंझावाला, सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है