यूपी के हाथरस में कथित गैंगरेप के बाद पीड़िता की मौत से उठा तूफान शांत होता नहीं दिख रहा है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक फेक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. ये बयान एक न्यूजपेपर की रिपोर्ट की शक्ल में है.जिसकी हेडलाइन है ‘’योगी आदित्यनाथ का फिर गैरजिम्मेदाराना बयान कहा हमारा काम गाय बचाना है लड़की बचाना नहीं’’
हाल ही में हाथरस में 19 साल की एक लडकी को 14 सितंबर को 4 युवकों ने बुरी तरह मारा औऱ उसके साथ कथित रूप से रेप किया. लडकी की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो जाती है. इसके बाद पूरे देश में हंगामा मच जाता है. पुलिस के रवैये पर भी तमाम सवाल खड़े होते हैं. देर रात आनन फानन में पुलिस उसका अंतिम संस्कार कर देती है. आरोप लगते हैं कि पुलिस ने बिना पीड़िता के घरवालों की सहमति के अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना ने आग में घी का काम किया. राजनैतिक दल भी योगी सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली से हाथरस जाने के लिए निकले तो उन्हे रास्ते मे रोक लिया गया. पुलिस पर राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की करने के आरोप हैं. पुलिस इन दोनों को हिरासत में ले लेती है और आगे जाने नहीं देती है.फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस दावा करती है कि पीड़िता से रेप की पुष्टि नहीं हुई है. जबकि लड़की के मौत से ठीक पहले आखिरी बयान में वो गैंग रेप किये जाने का बात कहती है. हाथरस की घटना के संबंध में ही योगी का ये फेक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. ट्विटर पर आप इसे यहां भी देख सकते हैं. फेसबुक पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है.
कुछ फेसबुक पोस्ट आप यहां भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
ये तस्वीर हाथरस गैंगरेप पीड़िता की नहीं है
फैक्ट चेक
खोज के दौरान हमे पता चला कि ये न्यूज क्लिपिंग साल 2018 में भी सोशल मीडिया पर वायरल थी.
हमने योगी के बयान को मेनस्ट्रीम मीडिया में गूगल सर्च के जरिए खोजा लेकिन ये कहीं नहीं मिला. साल 2018 में बयान के वायरल होने पर कई फैक्ट चेकर्स ने इसका फैक्ट चेक किया था. वहीं से हमे ये जानकारी मिली कि ये लेख एक व्यंग लिखने वाली वेबसाइट ने सबसे पहले पहले प्रकाशित किया था. इस वेबसाइट का नाम है .’RHUMOR TIMES’ वेबसाइट अब एक्टिव नहीं है लेकिन लेख का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं. नीचे इसका स्क्रीन शॉट है.
वेबसाइट के अबाउट अस सेक्शन में लिखा है कि ये व्यंगात्मक वेबसाइट है.
निष्कर्ष
योगी आदित्यनाथ ने कभी नहीं कहा कि उनका काम गाय बचाना है लड़की नहीं. व्यंग लिखने वाली एक वेबसाइट ने योगी पर एक व्यंग लिखा था जिसे सच समझकर लोग शेयर कर रहे हैं
दावा- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदितेयनाथ ने कहा है कि उनका काम गाय बचाना है लड़की नहीं
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1