दिल्ली यूथ कांग्रेस ने 27 सेकेंड का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक लिफ्ट खुलती है. पहले एक महिला उसमें प्रवेश करती है. पीछे-पीछे एक पुरुष भीतर आता है. लिफ्ट का दरवाजा जैसे ही बंद होता है पुरुष महिला का पर्स छीनकर उसको बुरी तरह से मारना शुरू कर देता है. बीचे में लिफ्ट एक दो बार खुलती है. बंद होने पर वो फिर महिला को पीटता है. और आखिर में एक जगह लिफ्ट खोलकर भाग जाता है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि ये घटना दिल्ली मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में हुई. पोस्ट के कैप्शन लिखा गया है ‘’दिल्ली मेट्रो की लिफ़्ट के अंदर देखिये कैसे दरिंदे ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया! @ArvindKejriwal जी और @narendramodi जी आपके महिला सुरक्षा के झूठे दावों का दिल्ली में क्या हाल है देखे!’’ वीडियो संवेदनशील है इसलिए हम इस पोस्ट का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है.
फेसबुक पर भी लोग इसे इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए
कोलकाता की ‘गो बैक मोदी’ वाली तस्वीर बिहार की बताकर हो रही है वायरल
फैक्ट चेक
वीडियो को इनविड टूल्स के जरिए कई फ्रेम्स में तोड़ने पर तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च कराने पर कई परिणाम मिलते हैं. गूगल परिणाम में वीडियो ऑप्शन क्लिक करने पर पत्रकार सुमिशा नायडू का 16 फऱवरी 2019 का एक ट्वीट हमे मिलता है. ट्वीट के साथ यही वीडियो हमे दिखाई देता है . कैप्शन में वो लिखती हैं. ”14 फऱवरी को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर ‘Taman Mutiara MRT station’ पर एक महिला पर हमला और लूटपाट करने वाले इस व्यक्ति को पुलिस की तलाश है.” ऑरिजनल ट्वीट आप यहां देख सकते हैं.
दिल्ली में इस नाम का कोई मेट्रो स्टेशन नहीं है. गूगल सर्च करके पता चला कि ये मलेशिया में है. खोज के दौरान हमे ‘NST’ ऑनलाइन के यूट्यू चैनल पर भी ये वीडियो दिखाई दिया. आप इसे यहां देख सकते हैं. 15 फरवरी 2018 को इस अपलोड किया था. कैप्शन में बताया गया है कि घटना ‘MRT STATION’ की है
डेली मेल ने भी ये रिपोर्ट अपनी वेबसाइट में पब्लिश की है. रिपोर्ट के अनुसार मलेशिया के कुआलालंपुर के ‘Taman Mutiara MRT station’ की ये घटना है. लूटपाट के इराद से आरोपी ने लिफ्ट में महिला की पिटाई की थी. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
आरोपी को 19 फऱवरी 2019 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्ट्रेट टाइम्स ने आरोपी का वीडियो और रिपोर्ट भी प्रकाशित की थी. रिपोर्ट और वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो ने फरवरी 2018 में एक यूजर को जवाब देते हुए ट्वीट किया था कि ये वीडियो दिल्ली का नहीं है.
निष्कर्ष
दिल्ली यूथ कांग्रेस ने जो वीडियो पोस्ट किया है वो मलेशिया का है.
दावा-दिल्ली मेट्रो की लिफ्ट में महिला पर हमले का वीडियो
दावा करने वाले – सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है