मुस्लिम टोपी पहने हुए व्यक्ति की एक लड़की के साथ तस्वीर लोग खूब शेयर कर रहे हैं. एक ही पोस्ट में 4 तस्वीरें हैं. चारों में ये व्यक्ति लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकत करता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि मौलवी साहब मदरसे में छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं. लोगों ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा ‘’मदरसे में मौलवी साहब सलमा को कलमा पढ़ाते हुए, बंद करो ये मदरसे जो अश्लीलता वेश्यावृत्ति के अड्डे बन गए हैं, साधु-संत पर टिप्पणी करने वाले इस विषय पर अपना मुंह खोलें’’
कुछ और ट्वीट आप यहां, यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर भी लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए
तेजस्वी के पैसे बांटने का वीडियो बिहार चुनाव का नहीं है
फैक्ट चेक
तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर यूट्यूब पर एक वीडियो मिलता है. जिसमं ये तस्वीरें दिखाई देती हैं. वीडियो ‘ANNA BALA’ नामके एक बांगलादेशी यूट्यूब चैनल ने इस साल 21 सितंबर को अपलोड किया है. चैनल ने इसे शॉर्ट फिल्म बताया है. नीचे 10 मिनट का ये वीडियो देख सकते हैं. वीडियो बांग्ला भाषा में है.
यूट्यूब चैनल के मुताबिक वो समाज में हो रहीं घटनाओं के बारे में शॉर्ट फिल्म बनाकर लोगों को जागरूक करते हैं.
निष्कर्ष
वायरल तस्वीरों में मौलवी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए तस्वीर दरअसल एक शॉर्ट फिल्म का हिस्सा है. इसे फिल्माया गया है. ये वास्तविक नहीं है.
दावा- मदरसे में सलमा को कलमा पढ़ाते मौलवी साहब की तस्वीर
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच दावा गलत है