असम की बीजेपी सरकार में मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट करके दावा किया कि सिलचर एयरपोर्ट पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल के स्वागत में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. सरमा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘’सांसद बदरुद्दीन के स्वागत में कट्टरवादी देशविरोधी लोगों ने बेशर्मी के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. ये हरकत कांग्रेस की पोल खोलती है कि वो देश विरोधी लोगों के साथ गठबंधन करके उनको ऐसा करने के लिए प्रेरित करती है. हम इन लोगों से पूरी शिद्दत के साथ लडेंगे.’’
सिलचर से बीजेपी सांसद डॉक्टर राजदीप राव ने लिखा ‘’सिलचर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ! अविश्वसनीय!! AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए ‘’
असम बीजेपी अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नाररे लगने का दावा किया.
कई मीडिया संगटनों ने भी ये खबर चलाई और सिलचर एयरपोर्ट पर बदरुद्दीन के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का दावा किया. cnn news18 का आर्काइव्ड ट्वीट आप यहां देख सकते हैं.
चैनल की स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट पायल मेहता ने भी वीडियो ट्वीट करके ये दावा किया. आर्काइव्ड ट्वीट आप यहां देख सकते हैं. न्यूज नेशन चैनल ने भी दावा किया कि सिलचर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे.
टाइम्स नाउ ने कहा बीजेपी ने वीडियो ट्वीट करके दावा किया कि सिलचर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाजद के नारे लगाए गए. इसका आर्काइव वर्जन आप यहां देख सकते हैं.
ऑप इंडिया, newsj समेत और कई संगठनों ने ये दावा किया.
ये भी पढ़िए
चार्ली हेबडो ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों पर कोई कार्टून नहीं बनाया
फैक्ट चेक
वीडियो को ध्यान से सुनने पर ये पता लगता है कि लोग पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बल्कि अजीज खान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. अजीज खान AIUDF के विधायक हैं.5 नवंबर को फेसबुक पर अपलोड किए गए एक बड़ी वीडियो क्लिप में ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं. इस वीडियो में कहीं भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं सुनाई देते हैं.
AIUDF ने ट्वीटर पर बयान जारी करके कहा है कि एयरपोर्ट के बाहर अजीज खान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे. जिसे News Live चैनल पाकिसतान जिंदाबाद कहकर चला रहा है. इस चैनल के मालिक हिमंता बिस्वा सरमा है. वहां पर बदरुद्दीन जिंदाबाद के नारे भी लगे गए. बयान में कहा गया कि ये हमारे खिलाफ राजनैतिक साजिश है.
ये घटना 5 नवंबर की है. AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन 4 दिन की बाकर घाटी की यात्रा के लिए सिलचर एयरपोर्ट पहुंचे थे . उनके साथ पार्टी के सांसद अजीज खान भी मौजूद थे. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
निष्कर्ष
हेमंत बिस्वा सरमा औऱ कई न्यूज चैनलों का सिलचर एयरपोर्ट पर AIUDF के समर्थकों द्धारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दावा गलत है. समर्थक अजीज खान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
दावा-सिलचर एयरपोर्ट पर AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के स्वागत में समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
दावा करने वाले- असम में बीजेपी सरकार के मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, कई बीजेपी नेता,और कुछ न्यूज चैनल
सच-दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1