4 साल से भी ज्यादा पुराने वीडियो को किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल किया जा रहा है. वीडियो में सिख हाथों में तलवार लिए हुए खालिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं.लोग दावा कर रहे हैं कि किसान आंदोलन खालिस्तान समर्थक चला रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा ‘कहने को किसान आंदोलन हाथो में हथियार और खालिस्तान के नारे!!’
एक और यूजर ने लिखा ‘खुले आम खालिस्तान जिंदाबाद, के नारे लग रहे हैं तलवारे,चाकू ,लाठियां चल रही है क्या ये भारत के किसान हैं क्या इनके लिए भारत बन्द करना चाहिए?’
इसी तरह फेसबुक पर भी यही दावा किया जा रहा है. ऑरिजनल पोस्ट यहां देख सकते हैं.
कुछ फेसबुक पोस्ट के स्क्रीन शॉट नीचे देख सकते हैं.
पिछले 17 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन चल रहा है. किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. सरकार औऱ किसानों के बीच अबतक हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.
ये भी पढ़िए
सड़क पर सब्जियां फेंकने की वायरल तस्वीर किसानों के भारत बंद की नहीं है
सच क्या है ?
वीडियो को इनविड टूल की मदद से की-फ्रेम्स में तोडने के बाद यांडेंक्स रिवर्स इमेज सर्च कराने पर पर हमे कुछ परिणाम मिले. इनमे से एक परिणाम हमे खालसा गुटका ग्रुप नामके यूट्यब चैनल पर ले गया जहां ये वीडियो 25 मई 2016 को अपलोड किया गया था. कैप्शन में दी जानकारी में से इतना पता चला कि ये पंजाब के बीस का वीडियो है. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं. इस जानकारी से ये साबित होता है कि वीडियो किसान आंदोलन से संबधित नहीं है.
नीचे वायर और ऑरिजनल वीडियो की तस्वीर की तुलना आप देख सकते हैं.
अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक अम़ृतसर के पास बीस ब्रिज पर शिवसेना की प्रस्तावित ललकार रैली के खिलाफ कट्टरपंथी सिख संगठन एकत्रित हुए थे. हालांकि शिवसेना ने 3 दिन पहले अपनी रैली रद्द कर दी थी. इसके बावजूद सिख संगठन के लोग हाथ में तलवार और लाठियां लेकर यहां पहुंचे और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की. टाइम्स ऑफ इँडिया की रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं
निष्कर्ष
सिखों के हाथ में तलवार लिए हुए है खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का वायरल वीडियो किसान आंदोलन का नहीं है. हमारी जांच में ये साबित होता है कि ये वीडियो 4 साल से भी ज्यादा पुराना है.
दावा- वायरल वीडियो में किसान आंदोलन में हथियार लेकर किसानों ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है