बिकनी में स्विस एक्ट्रेस की तस्वीर के जरिए सोनिया गांधी का चरित्रहनन करने की कोशिश-FACT CHECK

एक बार फिर से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के चरित्र हनन की कोशिश सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है. पुरानी फेक तस्वीरें शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें उनकी हैं. दक्षिण पंथी सोशल मीडिया यूजरों के हैंडल से इन्हे वायरल किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो जिसमें बिकनी पहने हुए महिला और दो  पुरुष दिखाई देते हैं वायरल है. बिना नाम लिए दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिखाई दे रही महिला सोनिया गांधी हैं.

ट्विटर पर आप इन तस्वीरों और दावों को यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सोनिया गांधी ने सरकार की आलोचना की थी. बीजेपी औऱ कांग्रेस को लेकर ये तकरार बढती जा रही है.इसी के बाद से दक्षिण पंथी ट्विटर औऱ फेसबुक यूजरों ने सोनिया गांधी के खिलाफ झूठा प्रचार तेज कर दिया है.फेसबुक पर भी इस झूठी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है.

फेसबुक पर शेयर किए गए कुछ स्क्रीन शॉट नीचे देख सकते हैं.

हर थोड़े दिनों के बाद इंटरनेट से उठाकर इन तस्वीरों को सोनिया गांधी की बताकर लोग खासकर दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूजर पोस्ट करना शुरू कर देते हैं. इंडिया चेक ने पहले भी सोनिया के बारे में झूठी औऱ अश्लील  तस्वीरों को गलत साबित किया है .

ये भी पढ़िए

मोदी ने नहीं कहा  ‘सेना का जवान युद्धभूमि में मरने के लिए इसलिए जाता है कि वो तनख्वाह पाता है’

फैक्ट चेक

इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर बहुत सी जगहों पर ये तस्वीर दिखाई देती है. सभी जगहों पर ये जेम्स बॉन्ड की फिल्म  ‘Dr. No.’ के सेट की तस्वीर बताई गई है.

तस्वीर में दिखाई दे रही महिला स्विस एक्ट्रेस  ‘Ursula Andress’ हैं. जबकि बाकी दो लोगों के नाम ‘Sean Connery’ और Terence Young हैं. दुनिया भर में मशहूर फिल्मों के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट IMDB ने भी इस तस्वीर को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है.

Dr. No साल 1962 की एक जासूसी फिल्म है जिसे Terence Young ने निर्देशित किया था. जेम्स बॉन्ड सीरीज की ये पहली फिल्म थी.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर सोनिया गांधी की नहीं है. जानबूझकर इमेज खराब करने के लिए अक्सर सोनिया के बारे में झूठी अफवाह फैलाई जाती हैं. ये उसी एजेंडे का एक हिस्सा है.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Gyan Srivastava

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

2 years ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

2 years ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

2 years ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

2 years ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

2 years ago