सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हाल ही में हुई पश्चिम बंगाल की रैली से जोड़कर गलत संदर्भ में वायरल है. लगभग 30 सेकेंड के वीडियों में कुछ लोग पैसा बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो ट्वीट करके दावा किया जा रहा है ‘’पश्चिम बंगाल में सीएम योगीजी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात बाटें पैसे’’
फेसबुक पर भी ये दावा वायरल है.
सीएम योगी की पश्चिम बंगाल के मालदा में 2 मार्च को चुनावी रैली थी.
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के साथ पामेला गोस्वामी की साइकिल चलाते हुए वायरल तस्वीर फोटोशॉप की गई है
सच क्या है ?
हमने वीडियो को कई फ्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमे यूट्यूब पर एक वीडियो मिला. ये वीडियो वही था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन इसे साल 2019 में अपलोड किया गया था. जबकि योगी की रैली बंगाल में 2 मार्च को हुई थी. वायरल वीडिया के मुकाबले ये वीडियो लंबा है. वीडियों में लोग पैसा बांटते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘’जन आशीर्वाद यात्रा: रघुबर दास सरकार की नयी योजना- रैली में आओ Rs 500 पाओ !’’ वायरल वीडियो और ऑरिजनल वीडियो की तस्वीर की तुलना आप नीचे देख सकते हैं
वीडियो में लोग एक ही तरह की टीशर्ट पहने हुए दिखाई देते हैं. टीशर्ट पर लिखा है ‘अबकि बार 65 के पार.’ इस टैगलाइऩ को जब हमने गूगल पर सर्च किया तो हमे कई रिपोर्ट मिलीं. इन रिपोर्टस से पता चलता है कि साल 2019 में झारखंड चुनाव के दौरान बीजेपी की ये ये टैगलाइन थी. झारखंड के तत्कालीन सीएम रघुबर दास ने 17 अक्टूबर 2019 को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस टैगलाइन को पोस्ट किया था जिसे आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट देख सकते हैं.
दो मिनट का साल 2019 का ऑरिजनल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं. जिसमे लोग पैसा बांटते हुए दिखाई देते हैं.
निष्कर्ष
हमारी जांच में साबित होता है कि वायरल वीडियो साल 2019 में झारखंड चुनाव के दौरान का है. इसका सीएम योगी की रैली से कोई लेना देना नहीं है
दावा- सोशल मीडिया पर पैसे बांटने का वीडियो सीएम योगी की बंगाल की रैली का है
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गुमराह करने वाला है