राजस्थान के पाली में लड़की ने अपने समुदाय में शादी की,सोशल मीडिया पर लव जेहाद बताया गया

राइटविंग एक्टिविस्ट रेनी लिन ने एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर कई दिनों पहले पोस्ट किया और उस बहाने एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया. वीडियो क्लिप में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पगड़ी उतारकर लड़की के पैरों की तरफ झुकता दिखाई देता है. वीडियो में कुछ और लोग भी दिखाई देते हैं. रेनी लिन वीडियो के साथ गलत दावा करते हुए लिखती हैं ‘’ एक और हिन्दू महिला इस्लामिक विवाह में धोखा खाई.पिता ने लड़की से प्रार्थना करते हुए शादी ना करने के लिए अपनी पगड़ी उतार कर उसके पैरों में रख दी लेकिन वो नहीं मानी. इंतजार करिए वो पछताएगी क्योंकि शादी के बाद उसकी हत्या कर दी जाएगी. और अगर किस्मत अच्छी रही तो वो बचने के लिए भाग सकती है. ये बात पक्की है.’’

ट्विटर पर इस वीडियो के बारे में ये झूठा दावा वायरल है. लोग इसे लव जिहाद बता रहे हैं. एक औऱ यूजर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखते हैं  ‘’जिस बाप को अपनी इज्जत बचाने के लिए अपनी ही बेटी के पैरो में अपनी पगड़ी रखनी पड़े तो ऐसी बेटी का मर जाना ही बेहतर है’’

फेसबुक पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है एक यूजर ने लिखा ‘’लव जिहाद की शिकार एक बेटी के सामने थाने में पिता ने पगड़ी रखी पर उसने ध्यान ही नही दिया पिता की पगड़ी क्या होती है ? धर्म क्या होता है ? अपनी संस्कृति क्या होती है ? इसका ज्ञान दीजिये, इन्होंने कभी दिया ही नही, अब जबतक अक्ल आयेगी जिन्दगी बर्बाद हो चुकेगी’’

ये भी पढ़िए

क्या वायरल क्लिप में उद्धव ठाकरे रिपब्लिक टीवी देख रहे हैं ?

फैक्ट चेक

इस वीडियो को कई फ्रेम्स में बांटकर जब हमने तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमे ‘रॉयल राइका’ नामके फेसबुक पेज पर ये वीडियो मिला जिसमें दावा किया गया कि बुजुर्ग व्यक्ति को वो पहचानता है और सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाई जा रही है कि लड़की किसी मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर रही है. उन्होने लड़की का नाम सीता और लड़के का लखाराम बताया

ये वीडियो राजस्थान के पाली जिले का ही है. हमने पाली जिले के एएसपी ब्रजेश सोनी से इस बारे में बात की तो उन्होने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है.ये बिल्कुल भी सांप्रदायिक मामला नहीं है. लड़की और लड़का दोनों एक ही समुदाय से हैं.

वीडियो में पिता ने पगड़ी क्यों उतारी ?

सबसे बड़ा सवाल था कि पिता फिर लड़की की मिन्नतें क्या कर रहा था औऱ पगड़ी उतारकर उसके पैरों में क्यों रख रहा था ? ये पता लगाने के लिए हमने पाली जिले के सादड़ी थाने के एसएचओ गिरधर सिंह से बात की. गिरधर सिंह ने हमे बताया कि दरअसल ये लोग रबारी समुदाय हैं. लड़की की शादी घरवालों ने बचपन में ही तय कर दी थी. हाल ही में लड़की का उस व्यक्ति से गौना भी करवा दिया गया था लेकिन लड़की को वो व्यक्ति पसंद नहीं था. वो अपने ही समुदाय के लखाराम नामके एक युवक को पसंद करने लगी थी. और दोनों ने हाल ही में कोर्ट में शादी कर ली थी. परिवारवालों ने लड़के के खिलाफ मुकदमा किया तो पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई. परिवारवालों को भी मिलाया गया . पिता लड़की से घर चलने की मिन्नते करने लगा लेकिन लड़की नहीं मानी औऱ अपने पति के साथ चली गई. इसी दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वायरल वीडियो के साथ कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि पिता ने इस घटना के बाद खुदकुशी कर ली लेकिन पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये भी झूठ है . उनकी तीन दिन पहले ही पिता से बात हुई है उनको अब कोई समस्या नही है. रेनी लिन नामकी ट्विटर यूजर इससे पहले भी झूठी खबरे प्रसारित करते हुए पकड़ी जा चुकी हैं.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में झूठी अफवाह फैलाई जा रही है कि ये लव जेहाद का मामला है. वीडियो में दिख रही लड़की ने घरवालों की बिना मर्जी के अपने समुदाय के ही लडके से शादी की है. पिता ये शादी ना करने की मिन्नत कर रहा है. इसमें हिन्दू-मुसलमान का कोई एंगल नहीं है

दावा- राजस्थान के पाली में मुसलमान से शादी ना करने के लिए पिता ने अपनी पगड़ी उतारकर बेटी के पैरों में रखी लेकिन बेटी फिर भी नहीं मानी

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago