महाराष्ट्र में राजनैतिक संकट के बीच आदित्य ठाकरे के ट्विटर बॉयो का स्क्रीन शॉट वायरल है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि उन्हने अपने बॉयो से ‘मंत्री’ शब्द हटा लिया है. आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं. ये दावा उस समय किया जा रहा है जब महाविकास अघाड़ी सरकार संकट में है. शिवसेना के 30 से ज्यादा विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी से बगावत कर दी है. और शिंदे के साथ विधायक गोहाटी के एक होटल में डेरा डाला हुए हैं. न्यूज नेशन चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करके दावा किया ”महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच आदित्य ठाकरे ने बदला ट्विटर प्रोफाइल, प्रोफाइल से हटाया मंत्री पद…”. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं.
न्यूज 18 यूपी में एंकर आस्था कौशिक ने भी यही दावा किया.
बीजेपी नेता अरुण यादव, जी हिन्दुस्तान की एंकर शालिनी तिवारी, ऑरगेनाइजर के निशांत आजाद, इकॉनॉमिक टाइम्स, जी तास ने भी अपने ट्पने ट्विटर हैंडस से ये दावा किया.
सच क्या है ?
हमने आदित्य ठाकरे के पुराने ट्विटर बॉयो को wayback machine नाम की वेबसाइट में सर्च किया तो हमे 20 अप्रैल 2022 का आदित्य ठाकरे का ट्विटर बायो मिला. यानि महाराष्ट्र सरकार पर संकट शुरू होने से ठीक एक महीने पहले का बॉयो. आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है.
आदित्य ठाकरे ने 30 दिसंबर 2019 को महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री का पद संभाला था. हमने उससे पहले 20 जून 2018 का भी उऩका ट्विटर बॉयो archive.today पर सर्च किया तो पाया कि वही जानकारी उसमें थी जो आज है. यानि मंत्री बनने से पहले और बाद में उन्होने अपने ट्वटर बॉयो कोई परिवर्तन नहीं किया है.आर्काइव्ड वर्जन यहां और स्क्रीन शॉट नीचे देख सकते हैं
निष्कर्ष
मीडिया संस्थानों, पत्रकारों और बीजेपी नेताओ का ये दावा गलत है कि आदित्य ठाकरे ने सरकार पर संकट आने के बाद अपने ट्विटर बॉयो से मंत्री पद का जिक्र हटा दिया है. दरअसल उऩ्होने कभी भी अपने ट्विटर बॉयो में मंत्री पद की बात लिखी ही नहीं थी.
दावा- सहाराष्ट्र सरकार पर संकट के बाद आदित्य ठाकरे नें अपने ट्विटर बॉयो से मंत्री पद का जिक्र हटाया
दावा करने वालले-मीडिया संस्थान, पत्रकार, बीजेपी नेता
सच-दावा गलत है.