‘The New York Times’ में कश्मीर पर छपे विज्ञापन को रिपोर्ट बताकर किया गया वायरल

अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार ‘The New York Times’  कश्मीर को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. कहा जा रहा 27 सितंबर को अखबार के पूरा फ्रंट पेज पर कश्मीर के हालात पर रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी. अखबार के फ्रंट पेज के रूप में इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है.

इस तस्वीर में कुछ हेडलाइंस इस तरह से हैं ‘Kashmir #EndTheSiege 8 Million under siege’ और ‘The seizing of Kashmir is blatant racism’. इसे कश्मीर में अत्याचार के रूप में शेयर किया जा रहा है.

गौरतलब है 27 सितंबर को ही युनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण भी हुआ था. न्यूज एजेंसी ANI ने इसे न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित विज्ञापन बताते हुए इस पर सवाल उठाए थे. ANI की इस रिपोर्ट को कई अखबारों ने भी प्रकाशित किया था.

लेकिन सोशल मीडिया पर इसे रिपोर्ट बताकर शेयर करने का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़िए

मॉडल के साथ ये तस्वीर डोनल्ड ट्रंप की नहीं उनके हमशक्ल की है

फैक्ट चेक

इस इमेज को गौर से देखने पर पता चलता है कि ये पेज अखबार के फ्रंट पेज के ऊपर है. इस पर अखबार का मास्ट हेड ‘The New York Times’ नहीं है. पेज के बिल्कुल नीचे बाईं तरफ लिखा है Sponsored by ‘International Humanitarian Foundation Inc’. साथ में वेबसाइट की जानकारी भी दी गई है. नीचे दो स्क्रीन शॉट में आप इसे देख सकते हैं

एक तस्वीर में विज्ञापन देने वाले का नाम सबसे नीचे लिखा है,दूसरी में विज्ञापन वाला पेज अखबार के फ्रंट पेज के ऊपर से रखा हुआ है

इस वेबसाइट पर जाने पर पता चलता है कि 22 सितंबर को नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को ऑरगेनाइज करने में सहयोग भी किया था. नीचे 27 सितंबर को प्रकाशित ‘The New York Times’ का फ्रंट पेज आप देख सकते हैं.

27-28 सितंबर को प्रकाशित न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज का स्क्रीन शॉट

निष्कर्ष

‘The New York Times’ ने कश्मीर के बारे में 27 सितंबर अखबार के फ्रंट पेज पर कोई रिपोर्ट नहीं प्रकाशित की है. विज्ञापन को फ्रंट पेज की रिपोर्ट बताकर शेयर किया जा रहा है.

दावा- ‘The New York Times’ ने 27 सितंबर को अपने फ्रंट पेज पर कश्मीर में अत्याचार की रिपोर्ट प्रकाशित की है

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच- दावा गलत है. ये रिपोर्ट नहीं विज्ञापन है.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago