राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान, दिल्ली और यूपी से होती हुई अब पंजाब पहुँच चुकी है. इस दौरान सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल गाँधी सिखों की पगड़ी बांधने को लेकर बात रहे हैं. वीडियो जैसे ही शुरू होता है राहुल गांधी के पास एक आदमी खड़ा होता है वो कहता है बेस्ट है पंजाब में सर. राहुल गांधी फिर पगड़ी के रंग को लेकर कुछ बात करते हैं. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय 30 सेकेंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा करते हैं – “भारत जोड़ो यात्रा में पगड़ी और उसके रंग को बांधने के लिए किसे बुलाया जाना चाहिए सहित सब कुछ कोरियोग्राफ किया गया है। हालांकि आपत्तिजनक बात यह है कि जब कैमरे नहीं थे तो राहुल गांधी ने पगड़ी पहनने से इनकार कर दिया…राजनीति के लिए धार्मिक भावनाओं का शोषण करना कांग्रेस के डीएनए में है।” आर्काइव
बीजेपी नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा , “अभी नहीं बांधूंगा – कैमरा और मीडिया वाले नहीं थे तो राहुल गांधी ने सिर पर दस्तार सजाने से मना कर दिया। भारत जोड़ो यात्रा में ‘टी-शर्ट’ से लेकर ‘दस्तार’ तक… हर हरकत एक नौटंकी और लिखी हुई स्क्रिप्ट का हिस्सा है। गांधी परिवार का सिख विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब।”आर्काइव
वायरल दावे को फेसबुक पर यहां देखा जा सकता है।
सच क्या है ?
हमनें वायरल वीडियो के दाईं तरफ एक लोगो लगा हुआ देखा जा सकता है जिस पर अंग्रेजी में ‘State News’ लिखा है और उसके साथ ही पंजाबी में ‘ਪੰਜਾਬ’ लिखा है. इस कीवर्ड से सर्च करने पर State News Punjab के फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो देखने को मिला. 3 मिनट का यह वीडियो 10 जनवरी 2023 को शेयर किया गया.वीडियो के कैप्शन में लिखा है – “अमृतसर पहुंचे राहुल गाँधी किसके कहने पर बांधी केसरी पग” मूल वीडियो की शुरुआत में व्यस्त राहुल गाँधी को टोकती हुई एक महिला राहुल गाँधी से फोटो लेने के लिए कहती है. राहुल गाँधी उस महिला को जवाब देते हुए कहते हैं ‘अभी नहीं मैडम इसके बाद ‘. इतना कहने के बाद राहुल गाँधी की उस शख्स से बात-चीत जारी रहती है. और फिर राहुल गांधी पगड़ी बंधवाते हुए भी इसमे दिखाई देते हैं. इस वीडियो में हो रही बतचीत को आप यहां सुन सकते हैं. ठीक 6 सेकेंड पर एक महिला की फोटो लेने की आवाज आती है और राहुल गांधी मना करते हैं. पगड़ी बांधने वाले शख्स का नाम मंजीत सिंह फिरोजपुरिया है. यही वीडियो आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. ये वीडियो करीब 15 सेकेंड फेसबुक वाले वीडियो से ज्यादा लंबा है.
State News Punjab के फेसबुक पेज पर राहुल गांधी को जिस शख्स ने पगड़ी बांधी थी उसका २० मिनट का लम्बा इंटरव्यू भी उपलब्ध है। इनका नाम मंजीत सिंह फिरोजपुरिया है. इंटरव्यू में सवाल पूछने पर उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे राहुल गाँधी की पगड़ी बांधने पर अच्छा अहसास हुआ.
कौन हैं मंजीत सिंह फिरोजपुरिया ?
‘मंजीत सिंह फिरोजपुरिया’ कीवर्ड से गूगल सर्च करने पर हम उनके फेसबुक अकाउंट पर जा पहुंचे जहाँ पर हमें राहुल गाँधी की दस्तार सजाते हुए मंजीत का वीडियो मिला. इस वीडियो में मंजीत दस्तार सजाने के साथ-साथ उसके टिप भी बताते नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा एक यूट्यूब चैनेल पर उपलब्ध एक वीडियो में मंजीत को दस्तार सजाते हुए देखा जा सकता है.
पड़ताल करने के दौरान हमें दैनिक भास्कर में ६ साल पहले प्रकाशित एक स्टोरी मिली जिसका शीर्षक है -“ये रिनंग बुलेट पर खड़े होकर बांध लेते हैं पगड़ी, विदेशों में जाकर देते हैं ट्रेनिंग”स्टोरी के मुताबिक मंजीत सिंह फिरोजपुरिया के नाम है 22 सेकेंड में पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकाॅर्ड दर्ज है. इसमें कहा गया कि “रनिंग बुलेट मोटरसाइकिल पर खड़े होकर, बाइक चलाते हुए और आंखों पर पट्टी बांधकर भी ये आसानी से पगड़ी बांध लेते हैं. 60-70 स्टाइल की पगड़ी बांधने के साथ ट्रेनिंग भी देते हैं. मंजीत जर्मनी, हॉलैंड, पोलैंड, बेल्जियम, फ्रांस, इटली, आस्ट्रिया, स्पेन, सिंगापुर, मलेशिया, कनाडा आदि देशों में जाकर सिख युवाओं को पगड़ी बांधने की ट्रेनिंग दे चुके हैं.”
निष्कर्ष
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को भ्रामक पाया है. मूल वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गाँधी मशहूर कोरियोग्राफर मंजीत सिंह फिरोजपुरिया से बात कर रहे हैं इस दौरान एक महिला उनसे फोटो लेने को बोलती है तो राहुल उनसे फोटो खींचने से मना कर रहे हैं.
दावा – राहुल गाँधी ने बिना कैमरे के पगड़ी पहनने से मना कर दिया जिससे सिख धर्म के लोगो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची
दावा किसने किया – अमित मालवीय, मनजिंदर सिंह सिरसा
सच – दावा झूठा है