बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट करके गलत दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के जूते का फीता बांधा. मालवीय के वीडियो में राहुल गांधी और भंवर जितेंद्र सिंह साथ-साथ चलते हुए कुछ बातचीत करते दिखाई देते हैं. राहुल गांधी भीड़ की तरफ हाथ से कुछ इशारे करते हैं. तभी जितेंद्र सिंह थोड़ा आगे निकलकर पलटते हैं और घुटनों के बल झुकते हैं. यात्रा थोड़ी देर के लिए रुक जाती है. अमित मालवीय 20 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप को पोस्ट करके दावा करते हैं ‘’पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर सिंह राहुल गांधी के फीते बांधने के लिए घुटनों के बल झुक जाते हैं.घमंडी बिगड़ैल बच्चा खुद की मदद करने की बजाए उनकी पीठ थपथपाता दिखता है. इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खड़गे जी ? कांग्रेस में पिद्दियों की कमी नहीं है’’ आर्काइव
अमित मालवीय के टेवीट के एक घंटे से भी कम समय के भीतर टीवी 18 के सीनियर एडिटर और एंकर अमन चोपड़ा यही वीडियो पोस्ट करते हैं और दावा करते हैं राहुल गांधी ने जिनकी पीठ पर थपकी दी है , वो पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह हैं. आर्काइव
चंड़ीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद वीडियो के साथ कैप्शन में दावा करते हैं ”कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जीतेंद्र सिंह झुककर राहुल गांधी के जूते के तस्मे बांधते हैं.और उस पर राहुल गांधी उनकी पीठ थपथपाते हैं.यही है वो गुलामी की मानसिकता जिसने देश को देश को बर्बाद किया. क्या गांधी केपरिवार के बिना कांग्रेस का कोई आस्तित्व नहीं है?”
शाहरुख खान का पाकिस्तान को दूसरा घर बताने वाला बयान फर्जी है
हमने ट्विटर पर ही इस वीडियो को तलाशा तो हमे कई पत्रकारों और कांग्रेस नेताओं के ट्वीट मिले जिसमे अलग-अलग एंगल के वीडियो मिले. कुछ तस्वीरें भी हमे मिली. इऩ वीडियोज और तस्वीरों का हमने एनालिसिस किया. न्यूज-18 के रिपोर्टर अरुण सिंह ने इसी घटना का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें भंवर जितेंद्र अपने जूते का फीता बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होने वीडियो के कैप्शन पर लिखा ”सच्चाई-भंवर जितेंद्र सिंह अपने जूते का फीता बांध रहे हैं राहुल गांधी के जूते का नहीं. समाचार समाप्त”
इसी वीडियो की तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते ने एक वीडियो और एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें जितेंद्र सिंह अपने जूते के फीते बांधते दिखाई देते हैं. वीडियो के कैप्शन में उऩ्होने लिखा ”झूठ्ठा फिर पकड़ लिया गया. लेकिन असल में तो इस प्यादे से झूठ बुलाने का काम भाजपा अध्यक्ष नड्डा और पीएम मोदी करा रहे हैं. तो अब माफी भी तीनों को मांगनी चाहिए. अपना ट्वीट डिलीट करो अमित मालवीय-फेक न्यूज के सरगना.भारत जोड़ो या त्रा की सफलता से बौखलाहट में पगला गए हो क्या?”
भंवर जितेंद्र सिंह के आफिशियल ट्विटर हैंडल का नाम जितेंद्र सिंह अलवर है. उन्होने खुद एक तस्वीर ट्वीट किया है जिसमे वो अपने जूते का फीता बांधते हुए दिखाई देते हैं. वो कैप्शन में लिखते हैं ”ये देखना बहुत सुखद है कि बीजेपी और उसकी पूरी मशीनरी बहुत ध्यान से भारत जोड़ो यात्रा देख रही है और इसकी जबरदस्त सफलता से आतंकित हो रही है. वे अब उसी चीज का सहारा ले रहे हैं जिसे अच्छी तरह से जानते हैं यानि झूठ”
अमित मालवीय ने वीडियो के बारे में झूठा दावा किया है कि भंवर जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के जूते का फीता बांध रहे हैं. जितेंद्र सिंह के जूते का फीता यात्रा के दौरान खुल गया था . वो अपने जूते का फीता बांध रहें हैं.
दावा-भंवर जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के जूते का पीता बांधा
दावा करने वाले –अमित मालवीय
सच-दावा गलत है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…