गृहमंत्री अमित शाह के भारत में दूध के उत्पादन और खपत को लेकर दिया गया एक बयान बहुत वायरल है. 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में IDF डेयरी समिट के एक कार्यक्रम में उन्होने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति दूध की खपत 1970 में 40 ग्राम से बढ़कर 2021 में 155 ग्राम हो गई है. कई कांग्रेस के कई संगठनों और नेताओँ के ट्विटर हैंडल से दावा किया गया कि अमित शाह ने दूध को ग्राम में बताया जबकि ये लीटर में नापा जाता है. और इसके लिए मजाक भी उड़ाया गया.
इसी तरह कांग्रेस के सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक नितिन अग्रवाल ने अमित शाह के भाषण की 14 सेकेंड की एक क्लिप ट्वीट करते हुए दावा किया ‘भारत मात्र 155 ग्राम दूध उत्पाद कर रहा है और गृहमंत्री की नज़र में ये बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। वाह। क्या किसी मीडिया में हिम्मत है ये वीडियो चलाने की’
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर आटे को लीटर में कह दिया था. हलांकि तुरंत ही उऩ्होने गलती सुधार ली थी. लेकिन तमाम बीजेपी के हैंडल से अधुरा वीडियो पोस्ट गिया था.
साधारण गूगल सर्च में कुछ की वर्डस के जरिए हमने दूध को मापने की यूनिट पता करने की कोशिश की तो हमे बहुत सारे परिणाम मिले. इन परिणामों मे हमे प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता को नापने की यूनिट ग्राम किलो,टन में दिखाई दी.नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ट की साइट पर हमे भारत में राज्यवार दूध के उत्पादन के आंकड़े मिले. इसमे दूध के प्रति व्यक्ति उपलब्धता को ग्राम/दिन में बताया गया है.
इसी तरह पिछले साल की इकॉनॉमिक सर्वे की रिपोर्ट में भी दूध की प्रति व्यक्ति खपत को ग्राम में दर्शाया गया है.
दुनिया के कई देशों में यही व्यवस्था है. ‘STATISTA’ नाम की डेटा वेबसाइट पर भी दूध के उत्पादन के आंकड़ों को आप देख सकते है. यहां दूध की प्रति व्यक्ति खपत को किलोग्राम में बताया गया है.
अमित शाह ने प्रति व्यक्ति दूध के उत्पादन को ग्राम में बोलकर कोई गलती नहीं की है. भारत और कई अन्य देशों मे प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता नापने की यूनिट ग्राम,किलो.टन ही है.
हमने अमित शाह के वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर 12 सितंबर को इनका भाषण ढूढ़ा. भाषण में 25-8 टाइम स्टैंप पर वो कहते हैं भारत में प्रति व्यक्ति दूध की खपत 1970 में 40 ग्राम से बढ़कर 2021 में 155 ग्राम हो गई है. सोशल मीडिया पर उऩके अधूरे वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
अमित शाह ने भाषण में भारत में 155 ग्राम दूध उत्पादन नहीं कहा है. उनके वीडियो को कांटछांटकर शे.र किया गया. उन्होने प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 155 ग्राम बताई है.
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…