बीजेपी सांसद और बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान ने 7 अक्टूबर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें दो किसान खेत में खड़े हैं और खेत में धान के पौधों को इस तरह से रखा गया है कि ‘’बीजेपी मोदी’’ लिखा दिखाई देता है. बीजेपी सांसद ने तस्वीर के साथ बांग्ला भाषा में कैप्शन लिखा जिसका हिन्दी में अनुवाद है ‘’बंगाल के किसान मोदी जी के साथ हैं.’’ जबकि ये तस्वीर बंगाल की नहीं बल्कि बिहार की है.
एक दिन पहले यानि 6 अक्टूबर को यही तस्वीर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने ट्विटर पर पोस्ट की थी. उन्होने तो ये भी बताया कि तस्वीर बंगाल में किस जगह की है. घोष ने लिखा कि ‘’दक्षिण दीनापुर की कुमारगंज विधानसभा के पंटोर गांव में ये तस्वीर ली गई है. बंगाल के किसान माननीय प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं.’’
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने हाल ही तीन कृषि बिलों को संसद में पास कराया है. इस बिल को लेकर किसानों में खासी नाराजगी देखी गई है. अलग-अलग राज्यों में अभी भी किसान इनका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने किसानों का समर्थन किया है. बीजेपी नेताओं की तरफ से किए गए ट्वीट इसी संदर्भ में हैं.
ये भी पढ़िए
राहुल-प्रियंका की हंसते हुए वायरल तस्वीर हाथरस जाते समय की नहीं है
फैक्ट चेक
बीजेपी नेताओं की ट्वीट की गई तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये आउटलुक वेबसाइट के आर्काइव सेक्शन में मिलती है. तस्वीर पीटीआई न्यूज एजेंसी ने जारी की थी. तस्वीर के साथ अंग्रेजी में लिखे कैप्शन का हिन्दी अनुवाद है ‘’बिहार चुनाव से पहले बिहार के कैमूर जिले में खेत में काम करने वालों ने धान के पौधों को इस तरह रखा गया है कि देखने में ‘बीजेपी मोदी’ नजर आए.’’
निष्कर्ष
ये तस्वीर बंगाल की नहीं है. दिलीप घोष और सौमित्र कान का दावा गलत है. ये बिहार के कैमूर जिले की तस्वीर है.
दावा- बीजेपी के समर्थन वाली किसानों की तस्वीर पश्चिम बंगाल की है
दावा करने वाले- पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, सांसद सौमित्र खान
सच- तस्वीर बंगाल की नहीं है