हैंडबैग में बंद बच्चे के पुराने वीडियो को मीडिया संगठनो ने पोस्ट किया

सोशल मीडिया पर यात्रा के दौरान इस्तेमाल करने वाले बैग में बंद एक बच्चे का वीडियो वायरल है.बच्चा करीब 5 महीने का है. बैग को खोला जाता है तो उसमें अन्य सामान के साथ एक बच्चा लेटा हुआ दिखाई देता है. दावा किया जा रहा है कि इस बच्चे को कराची से दुबई हवाईजहाज के जरिए किडनैप करके लाया गया है. ये वीडियो 15 सितंबर को दिल्ली में तैनात एक पुलिस अधिकारी के ट्वीट करने के बाद से वायरल है. आजतक औऱ टाइम्स नाउ ने भी इस वीडियो को रिपोर्ट के साथ पोस्ट किया. .

आजतक की वेबसाइट और टाइम्स नाउ के फेसबुक पेज का स्क्रीन शॉट

आजतक के वीडियो और खबर को यहां जबकि टाइम्स नाउ को यहां देख सकते हैं. इसी तरह पंजाब केसरी और ट्रिब्यून ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया.

पंजाब केसरी और ट्रिब्यून की वेबसाइट का स्क्रीन शॉट

इन दोनों की रिपोर्ट को आप यहां और यहां देख सकते हैं.सभी ने आईपीएस अधिकारी एचजीएस धालीवाल के ट्वीट का हवाला दिया है.  एचजीएस धारीवाल ने वीडियो पोस्ट करने के साथ एक संदेश भी लिखा जिसका हिन्दी अनुवाद है ”एक 5 महीने के बच्चे को ट्रैवल बैग के भीतर रखकर कराची से अपहरण करके दुबई लाया गया. भाग्य से दुबई एयरपोर्ट पर इसका पता लगा लिया गया औऱ बच्चा सुरक्षित है”

इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. इसमें कहीं भी इस बात का ज़िक्र नहीं था कि ये घटना कब हुई और किडनैप करने वाले कौन थे. लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर इसी संदेश के साथ ये शेयर हो रहा है. इराकी मूल के आस्ट्रलिया के मशहूर मुस्लिम धर्म गुरू  मोहम्मद ताहिदी ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. मोहम्मद ताहिदी दुनिया भर में Imam of peace के नाम से जाने जाते हैं.

Imam of peace केट्वीट का आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. इसी दौरान हमें एक इस साल जून के महीने में भी सोशल मीडिया पर ये वीडियो इसी संदेश के साथ दिखाई दिया.

उस समय भी ये खूब वायरल हुआ था. ये बात साफ थी कि ये वीडियो हाल का नहीं है. ये वीडियो कब का है इसकी जांच के लिए हम आगे बढ़ते हैं.

इसे भी पढ़ें

सीरिया में हवाई हमले में घायल महिला की तस्वीर को कश्मीर की बताकर किया जा रहा है वायरल.

फैक्ट चेक

हमने वीडियो को ‘invid’ टूल की मदद से की-फ्रेम्स में बांटा और फिर इनका रिवर्स इमेज सर्च किया. जो परिणाम आए उनसे पता चला कि ये वीडियो सबसे पहले 3 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया था. यानि ये हाल की घटना नहीं है. हमे zemtv.com.pk नाम की वेबसाइट पर ये वीडियो मिला. इस वीडियो के कैपdशन में भी ये दावा किया गया कि 5 महीने के पाकिस्तानी बच्चे को अगवा करके उसे एक बैग में रखकर दुबई लाया गया.

zemtv.com.pk की वेबसाइट पर 3 नवंबर 2018 में प्रकाशित रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट

इस स्क्रीन शॉट में डेटलाइन को लाल रंग से मार्क किया गया है. जिसमें 3 नवंबर 2018 की तारीख लिखी है. इसे आप यहां देख सकते हैं. यानि ये करीब 10 महीने पुरानी रिपोर्ट है. INDIA CHECK वीडियो के बारे में इससे ज्यादा जानकारी जुटा पाने में सक्षम नहीं हो पया है. जैसे ही और जानकारी हमे मिलेगी हम आपको अपडेट करेंगे लेकिन एक बात तय है कि कि ये वीडियो अभी का नहीं है. हमारी खोज के अनुसार ये कम से कम 10 महीने पुराना है.

निष्कर्ष

समाचार संगठनों द्धारा प्रकाशित की गई ये खबर औऱ वीडियो गुमराह करने वाला है. वीडियो आज का नहीं कम से कम 10 महीने पुराना है.

दावा- 5 महीने के बच्चेको एक बैग में पैक करके भरकर कराची से अगवा करके दुबई ले जाया गया  

दावा करने वाले- आजतक, टाइम्स ना, पंजाब केसरी औऱ सोशल मीडिया यूज़र सच- दावा गलत है. ये वीडियो 10 महीने पुराना है.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago