दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त हार हुई है. बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने दावा किया कि पार्टी 36 सीट 2000 वोटों से भी कम मार्जिन से हारी. पचौरी ने ट्वीट करके ये दावा किया. अपने ट्वीट में उन्होने कहा ‘क्या आप जानते हैं दिल्ली चुनाव में बीजेपी 8 सीट 100 वोटों से कम, 19 सीट 1000 वोटों से कम और 9 सीट 2000 वोटों से भी कम अंतर से हारी.अगर ये सभी सीटें जीती हुई सीटों में जोड़ दी जाएं तो ये संख्या 44 हो जाएगी. 3 फीसदी अधिक वोट सारा खेल बदल देता.’
इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. श्वेता शालिनी नामके वेरीफाइड ट्विटर हैंडल से भी इन्ही आंकड़ों के साथ ट्वीट किया गया.
कुछ और ट्वीट भी आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फेसबुक पर भी ये आंकड़ें वायरल हैं.
ये भी पढ़िए
तारेक फतेह ने दो साल पुराना राजस्थान का वीडियो दिल्ली चुनाव से जोड़कर किया पोस्ट
फैक्ट चेक
कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च के ज़रिए हमे 12 फरवरी का हिंदुस्तान टाइम्स का एक आर्टिकल मिला जिसमें दिल्ली चुनाव में सबसे कम अंतर से हुई हार जीत की जानकारी थी। इस रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच 13 सबसे नजदीकी मुकाबले थे जिनमें जीत-हार का अंतर 7000 से लेकर 753 वोट तक रहा. बिजवासन सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतप्रकाश राणा 753 वोट के अतंर से हारे जो इस चुनाव में सबसे कम अंतर रहा. दूसरे नंबर पर बीजेपी के ही राजकुमार भाटिया थे जो आदर्श नगर से 1589 वोट से हारे. 9 ऐसे उम्मीदवार थे जो 5 हजार से भी कम अंतर से चुनाव हारे. इन तथ्यों को हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी कंफर्म किया.दो सीटों पर सबसे कम अंतर से हुई हार-जीत आप नीचे चुनाव आयोग की वेबसाईट से लिए गए स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं.
अगर आप दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों पर जीत हार का अंतर देखना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं.
बीजेपी सांसद ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.
निष्कर्ष
बीजेपी सांसद का ये दावा कि बीजेपी 36 सीटें 2000 से भी कम मार्जिन से हारी है गलत है. केवल 2 सीटें ही ऐसी थी जिनमे जीत का अंतर 2000 से कम है. 100 वोटों के अंतर से इस चुनाव में कोई बी उन्नीदवार नहीं हारा है. सबसे कम जीत ता अंतर 563 रहा.
दावा- दिल्ली चुनाव में बीजेपी 36 सीटें 2000 से बी कम वोट से हारी
दावा करने वाले- बीजेपी सांसद, अन्य सोशल मीडिया यूज़र
सच-दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1