ममता ने सभी धर्मों की प्रार्थना की,BJP ने वीडियो से इस्लाम वाला भाग निकालकर किया वायरल-FACT CHECK

बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक एडिट किया हुआ पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया कि उनको इस्लामिक प्रार्थना करने से कोई दिक्कत नही जबकि जय श्रीराम के नारे से दिक्कत है.12 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में ममता इस्लाम धर्म की आयते पढ़ती हुई सुनाई देती हैं. बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा ‘’यदि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल सरकार के कार्यक्रम में इस्लाम की प्रार्थना कर सकती हैं तो उन्हे जयश्री राम के नारे से आपत्त्ति क्यों है? उन्होने नेताजी की विरासत और बंगाल का अपने आचरण के जरिए अपमान किया है.’’

गौरतलब है कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती के मौके पर कोलकाता में केंद्र सरकार का एक कार्यक्रम था. जिसमें पीएम मोदी के साथ ममता बनर्जी भी मौजूद थीं. जब ममता बनर्जी को बोलने के लिए मंच पर बुलाया गया तो भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. ममता ने ये कहकर बोलने से मना कर दिया कि ये सरकारी कार्यक्रम है किसी पार्टी का नहीं. मुझे अपमानित करने के लिए बुलाया गया है तो मैं कुछ नहीं बोलूंगी. इस घटना के बाद बीजेपी के नेता उनपर लगातार हमले कर रहे हैं. ये वीडियो भी इसी संदर्भ में वायरल हो रहा है.बीजेपी की महिला सोशल मीडिया विंग की अध्यक्ष प्रीति गांधी ने भी इस एडिटेड वीडियो को पोस्ट करते हुए यही दावा किया

बीजेपी कुछ और ट्विटर हैंडल से भी इसे पोस्ट करके ममता पर हमला बोला गया.फेसबुक पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. नीचे कुछ स्क्रीन शॉट देख सकते हैं.

क्या ममता बनर्जी ने सरकारी कार्यक्रम में इस्लाम की प्रार्थना की थी ?

वीडियो क्लिप से कुछ तस्वीरे निकालकर जब हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो वायरल वीडियो का पूरा वर्जन हमे ऑल इंडिया त्रिणमूल कांग्रेस यानि AITC के ऑफिशियल यूट्य़ूब चैनल पर मिला. ये वीडियो साल 2 जनवरी 2018 मे अपलोड किया गया था. पूरा वीडियो करीब 25 मिनट का है. वीडियो के 21.30 काउंटर से अगर आप सुनेंगे तो ममता बनर्जी कहती हैं.”यह नए साल का मौका है. इस मौके पर ”मैं सभी संस्कृतियों के मंगलकामना के लिए देवी से प्रार्थना करती हूं कि वो सबको खुश रखे.” फिर वो हिन्दू श्लोक सुनाती हैं जिसे दुर्गा स्तुति कहा जाता है. इसके बाद करीब 22 मिनट 5 सेकेंड पर वो इस्लाम धर्म की आयतें बोलती हैं. इसी तरह वो क्रिश्चियन और सिख धर्म से संबधित प्रार्थनाएं भी उद्धत करती है. नीचे आप पूरा वीडियो देख सकते हैं.

ममता बनर्जी ने 2 जनवरी 2018 को पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में ‘माटी उत्सव’ कार्यक्रम का उदघाटन किया था. इस कार्यक्रम को कई चैनल और न्यूजपेपर्स ने कवर किया था. एबीपी के रीजनल चैनल की रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.

निष्कर्ष

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है वो एडिट किया गया है. पूरे वीडियो में से 12 सेकेंड की जानबूझकर  वो क्लिप निकाली गई जिसमें ममता बनर्जी इस्लाम की आयते पढ़ रहीं हैं. जबकि वीडियों में उन्होने हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म की प्रार्थनाओं को उद्धत किया है.

दावा- ममता बनर्जी ने बंगाल के एक सरकारी कार्यक्रम इस्लाम धर्म की प्रार्थना की

दावा करने वाले-बीजेपी की बंगाल यूनिट, बीजेपी नेता

सच- दावा गुमराह करने वाला है. ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम में सभी धर्म की प्रार्थनाएं की थीं

Gyan Srivastava

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago