सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में एक गली में सांड़ जाता हुआ दिखाई देता है. कुछ ही सेकेंड में एक शख्स उसके सामने आ जाता है. शख्स के हाथ में लाठी है. वो लाठी से सांड़ को भगाने की कोशिश करता है लेकिन सांड़ उस पर आक्रमण कर देता है और उसे उटाकर पटक देता है. वीडियो वीभत्स है इसलिए हम उसे यहां दिखा नहीं रहे हैं. कुछ लोग मरने वाले को मुसलमान बता कर मजाक उड़ा रहे हैं. ट्विटर यूजर ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिख रहे हैं ”सलीम चच्चा अल्लाह को प्यारे हो गए. नंदी जी ने ली कुर्बानी” ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं.
ट्विटर पर बहुत सारे लोगों ने ये वीडियो शेयर करते हुए ये दावा किया. इसे आप यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर भी ये वायरल है. नीचे कुछ स्क्रीन शॉट्स हैं. वीडियो परेशान करने वाला है इसलिए हम नहीं दिखा रहे हैं.
सच क्या है ?
वीडियो से क्यू लेते हुए हमने कुछ की-वर्डस के साथ गूगल सर्च किया तो हमे कई रिपोर्ट और वीडियो मिले. वीडियो वही थे जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. रिपोर्ट के अनुसार ये घटना हरियाणा के पानीपत जिले के सौंधपुर गांव की है. न्यूज 18 के हरियाणा चैनल ने भी ये रिपोर्ट वीडियो के साथ दिखाई. इसके अनुसार 11 जलाई को ये घटना पानीपत के सौंधपुर गांव में हुई थी. मरने वाले का नाम दीपचंद था. इंडिया चेक ने स्थानीय पुलिस अफसरों से संपर्क किया तो उन्होने बताया कि ये घटना हुई थी. सांड़ ने दीपचंद नामके व्यक्ति पर हमला किया था. दीपचंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हे बचाया नहीं जा सका . पुलिस के अनुसार दीपचंद हिन्दू थे.
अमर उजाला की रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.
निष्कर्ष
इंडियाचेक की जाच में ये साफ होता है कि सोशल मीडिया पर वाय़रल कहानी झूठी है. मरने वाले व्यक्ति का नाम दीपचंद है सलीम नहीं,
दावा-सलीम चच्चा अल्हाल के प्यारे हो गए
दावा करने वाले –सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है