रेणुका जैन नाम की ट्विटर यूजर ने क्रूज जहाज का एक वीडियो पोस्ट किया है जो वायरल है. वीडियो एक क्रूज जहाज का है जो एक संकरी सी नहर से होकर निकल रहा है. रेणुका ने वीडियो के साथ लिखा है कि ये क्रूज जहाज की सेवा गुजरात के भावनगर से भरूच के बीच शुरू की गई है. उनका दावा है ‘’भावनगर से भरूच रोड की दूरी है 350 किलोमीटर , और समुद्री रास्ते से इसकी दूरी है 32 किलोमीटर, और इसी समुद्री रास्ते से प्रधानमंत्री ने जहाज द्वारा एक सर्विस चालू की है इस जहाज की क्षमता एक बार मे 50 ट्रक, 60 बसे, 200 कारे, 350 मोटरसाइकिल, 600 लोगो को, और समय सिर्फ आधे घंटे में’’
इस ट्वीट को अबतक साढ़े 6 हजार बार शेयर किया जा चुका है. 21 हजार लोगों ने पसंद किया है. रेणुका जैन को ट्विटर पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़िए
फैक्ट चेक
इनविड टूल की मदद से वीडियो को की-फ्रेम्स में तोड़कर जब हमने तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमे कई परिणाम मिले जिससे पता चला कि ये वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि ग्रीस की कोरिंथ नहर का है. तस्वीर औऱ वीडियो के साथ की मीडिया रिपोर्टस भी हमे मिली. इंग्लैंड के डेली मेल की वेबसाइट ने तस्वीरों और वीडियो के साथ इस प्रकाशित किया है. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में अक्टूबर के महीने में ये जहाज कोरिंथ नहर से गुजरा था. इसे ”MS Braemar” जहाज कहते हैं. जिसे “Fred Olsen Cruise Lines” नाम की इंग्लैंड की शिपिंग कंपनी बनाती है. कंपनी ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाल रखा है.
एक और वीडियो आप देख सकते हैं जो काफी बड़ा है इसे जहाज को कोरिंथ नहर पार कराने वाले कैप्टेन ”JOZO GLAVIC” ने अपलोड किया है. इस वीडियो में जहाज के विजुअल्स के साथ कैप्टन अपने अनुभव और यात्रा के विषय में बता बता रहे हैं.
ये जहाज 22.25 मीटर चौड़ा है. खास बात ये थी कि नहर के सबसे संकरे हिस्से की चौड़ाई थी सिर्फ 24 मीटर.जहाज करीब 1200 यात्रियों को अपने साथ ले जा सकता है. हम आपको यहां बता दे कि पीएम मोदी ने गुजरात में साल 2017 में रो-रो फेरी नाम की एक सेवा का उदघाटन किया था जो भावनगर के घोगापोर्ट से भरूच के दहेज पोर्ट तक चलती थी. इस सेवा के शुरू होने की वजह से दोनों शहरों के बीच की दूरी काफी कम हो गई थी. सड़क मार्ग से दोनों के बीच की दूरी 350 किलोमीटरहै जबकि समुद्री मार्ग से मात्र 32 किलोमीटर रह गई थी. औऱ समय 10 घंटे की जगह 1 घंटा लगता था. इसे सेवा से भी 500 लोगों की यात्रा एकसाथ हो सकती है औऱ करीब 70 ट्रकों की ढुलाई भी संभव है.
फिलहाल ये सेवा बंद है.
निष्कर्ष
रेणुका जैन ने जो वीडियो पोस्ट किया है वो पूरी तरह से गलत है. ये गुजराज नहीं बल्कि ग्रीस के कोरिंथ नहर का वीडियो है. लेकिन जो बात उन्होने वीडियो के साथ लिखी है वो पूरी तरह से गलत नहीं है.
दावा- वीडियो दिख रहे जहाज का वीडियो गुजरात का है
दावा करने वाले-रेणुका जैन
सच- वायरल वीडियो गुमराह करने वाला है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1