भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर का एक बयान कुछ चैनलों पर चलने के बाद वायरल हो गया है । ज़ी न्यू़ज़ ने कहा कि चंद्रशेखऱ ने मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में शनिवार को एक जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान कहा “जितनी भीड़ यहां खड़ी है, उसे सिर्फ एक बार मेरे इशारे का इंतजार है, अगर हम भारत बंद करना जानते हैं, तो हम भारत को जलाना भी जानते हैं, हमारे सब्र का इम्तिहान नहीं लिया जाए, एक सीमा होती है उत्पीड़न की भी।”
इस खबर को टीवी 18 ने भी चलाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया। तमाम ट्विटर यूजर्स इस खबर को लेकर चंद्रशेखर के खिलाफ हमलावर हो गए।
लेकिन इसके बाद चंद्रशेखर ने कई ट्वीट करके कहा कि उनके खिलाफ ग़लत ख़बर चलाई जा रही है। उन्होने भारत को जलाने की नहीं बल्कि भारत को चलाने की बात कही है। उन्होने अपने भाषण का एक लिंक भी ट्वीट किया।
हमने चंद्रशेखर के ट्वीट किए गए लिंक के अलावा भी यूट्यूब पर पोस्ट किए गए उनके वीडियो का अध्ययन किया।इस भाषण को अलग अलग तरीकों से सुनने से जो समझ में आया वो ये कि ‘जलाने’ और ‘चलाने’ में बहुत मामूली सा अंतर है। पहली बार में ये लगता है जैसे भारत को जलाने की बात हो रही है। लेकिन कई बार स्लो मोशन में सुनने पर ‘च’ की साउंड लगती है यानि भारत को चलाने की बात हो रही है। इसे सुनकर किसी को भी कंफ्यूज़न हो सकता है। नीचे दिए गए वीडियो में आप 3:18 से भाषण के इस अंश को सुन सकते हैं।
चुंकि चंद्रशेखर ने खुद ये बात कही है कि उन्होने भारत को जलाने की बात नहीं बल्कि चलाने की बात कही है औऱ हर संभव तरीके से सुनने के बाद ‘ज’ औऱ ‘च’ का स्वर साफ नहीं है। इसलिए हम संदेह का लाभ चंद्रशेखऱ को देना चाहेंगे। औऱ ज़ी न्यूज़ और टीवी 18 से आग्रह करेंगे कि वो इस ख़बर को हटा लें।
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…