सोशल मीडिया पर वहाइट हाउस का एक वीडियो वायरल है.वीडियो में हिन्दू श्लोक पढ़े जा रहे हैं. दावा किया जा रहा कि अणेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के व्हाइट हाउस में आने से पहहले उनके स्वागत में मंत्रोच्चार किया जा रहा है. हालांक ये वीडियो 4 साल पुराना है लेकिन लोग इस खूब शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक पर भी ये वीडियो वायरल है. दावा वही है कि जो बाइडेन के स्वागत में मंत्रोच्चार किया जा रहा है. फेसबुक पर कुछ पोस्ट के स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं. एक ऑरिजनल पोस्ट यहां देख सकते हैं
मनमोहन सिंह को जो बाइडेन के शपथ ग्रहण में चीफ गेस्ट के रूप में बुलाने का दावा झूठा है
संबधित कीवर्डस की सहायता से जब हमन सर्च किया तो हमे यूट्यब पर कई वीडियो मिले. हिन्दू अमेरिका सेवा समुदाय यानि ‘HASC’ नामके एक संगठन के यूट्यूब चैनल पर हमें 4 मिनट 19 सेकंड लंबा वीडियो मिला जो 15 अक्टूबर 2014 को अपलोड किया गया था. ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
ये वीडियो अलग एंगल से शूट किया गया था लेकिन इसमें मौजूद चीजें वायरल वीडियों में दिख रही चीजों में कोई अंतर नहीं था. जैसे पोडियम पर खड़े दो लोगों की शक्ल समान है. नीचे ये तुलना देख सकते हैं.
दीवार पर लगी फोटो समान है. अलग एंगल से शूट करने की वजह से साइज में फर्क है. ये तुलना भी आप नीचे देख सकते हैं
इसी तरह एक और तुलना है जिसमें वहां मौजूद कुर्सी एक ही स्टाइल में दोनों वीडियो में रखी हुई दिखाई देती है.
ऑरिजनल वीडियो में शुरूआत में जेफ्री अरहार्ड और रॉबी अरहार्ड के नाम स्क्रीन पर दिखाई देते हैं. इन्हो दोनों ने ये प्रेजेंटेशन दिया था. ये आयोजन महात्मा गांधी के 145वीं जयंती के मौके पर साल 2014 में हिन्दू-अमेरिकन सेवा कम्युनिटीज ने व्हाइट हाउस में कराया था.
वायरल वीडियो 6 साल पुराना है.इसका जो बाइडेन के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से कोई संबंध नहीं है.
दावा-जो बाइडेन के स्वागत में व्हाइट हाउस में हिन्दू श्लोक पढ़े गए
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच –दावा गुमराह करने वाला है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…