क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बॉयो से बीजेपी शब्द हटा लिया है ?-FACT CHECK

शनिवार को एक गलत खबर ज्यादातर मीडिया संस्थानों ने चलाई कि बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से बीजेपी का नाम हटा लिया है. अब उसकी जगह जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिख दिया है. रिपोर्ट में ये कयास भी लगाए गए कि उनकी कांग्रेस में वापसी हो सकती है.  अमर उजाला और दैनिक भास्कर का आर्काइंव्ड वर्जन आप यहां औऱ यहां देख सकते हैं. नीचे दोनों अखबारों की वेबसाइट के स्क्रीन शॉट हैं.

इसी तरह इंडिया टीवी, बिजिनेस टुडे, न्यूज24 के अलावा अन्य मीडिया संस्थानों ने भी दावा किया कि सिंधिया ने अपने ट्विटर बॉयो से बीजेपी का नाम हटा लिया है. और मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के पहले उनकी कांग्रेस में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं.

इस साल मार्च के महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के 20 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसकी वजह से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी.

ये भी पढ़िए

केरल में गर्भवती हथिनी की मौत को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

6 जून की सुबह से ही ट्विटर पर #jyotradityascindhia के नाम का हैशटेग तीसरे नंबर पर ट्रेंड होता रहा है. सोशलमीडिया यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे.

फैक्ट चेक

इंटरनेट पर कई ऐसी साइट्स हैं जिन पर किसी भी लिंक को आर्काइव किया जा सकता है. ये साइट्स खुद भी सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक सेव करती रहती हैं. हमने ऐसी ही दो वेबसाइट ‘archive.today’ और ‘waybackmachine’ में ज्योतिरादित्य के सेव किए हुए प्रोफाइल खोजने की कोशिश की तो दोनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट अलग-अलग समय पर दिखाई दिए. archive.today में सिंधिया के 20 मई 2019, 25 नवंबर 2019 और 5 जून 2020 के सेव किए गए स्क्रीन शॉट मिले. सबसे पहले 20 मई 2019 वाले स्क्रीन शॉट में उनके ट्विटर बॉयो में लिखा है ‘Member of Parliament from Guna, Madhya Pradesh.’  25 नवंबर 2019 का जो स्क्रीन शॉट है उसमें उनका बॉयो बदला हुआ है. इस बॉयो में उन्होने public servant, cricket enthusiast  लिखा यानि उसके बाद उन्होने अपना बॉयो नहीं. बदला. नीचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के 20 मई 2019 और 25 नवंबर 2019 के ट्विटर प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट आप देख सकते हैं.

archive.today से ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर बॉयो का 20 मई 2019 और 25 नवंबर 2109 का स्क्रीन शॉट

Waybackmachine ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल के 54 स्क्रीन शॉट सेव किए हैं. ये सभी 21 अगस्त से 2015 से लेकर 17 मई 2020 के बीच के हैं. इससे पता चलता है कि 17 जनवरी 2020 के स्क्रीन शॉट में उनका बॉयो public servant, cricket enthusiast  लिखा हुआहै. इससे बाद 17 मई 2020 तक यही लिखा हुआ है. इसके बाद 6 जून तक भी प्रोफाइल की जांच करने पर बॉयो में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साफ है कि उन्होने बीजेपी में शामिल होने के बाद अपने ट्विटर बॉयों में कोई बदलाव नहीं किया.

सिंधिया ने ट्वीट करके इस खबर को गलत बताते हुए कहा मैं दुखी हूं कि झूठी खबरे सच से भी ज्यादा तेजी से फैलती हैं.

निष्कर्ष

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बॉयो बीजेपी शब्द कभी लिखा ही नहीं था. बीजेपी में शामिल होने से पहले जो लिखा था उसमें कोई बदलाव नहीं किया है.

दावा- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बॉयो से बीजेपी शब्द हटाकर जनता के सेवक, क्रिकेट प्रेमी लिखा

दावा करने वाले- मीडिया संस्थान

सच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Gyan Srivastava

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago