बीजेपी महिला मोर्चा की सोशल मीडिया की राष्ट्रीय प्रमुख प्रीति गांधी ने 13 अक्टूबर शाम 7 बजकर 52 मिनट पर एक 11 सेकेंड की वीडियो क्लिप अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की जिसे खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो क्लिप को इस तरह एडिट किया गया है कि सुनने वाले को जो वाकई में कहा गया है उसकी जगह कुछ औऱ समझ में आए. इस एडिटेड क्लिप में राहुल गांधी कुछ इस तरह से बोलते हुए सुनाई देते हैं
“कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे तो जाके अमेरिका में पढेंगे । मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेन-देना नहीं है, मेरे पास हजारों करोड़ रूपये हैं, मैं तो कभी भी चला जाऊंगा”।
प्रीति गांधी केे इस ट्वीट के जवाब में तमाम लोगो ने लिखा कि ये वीडयो कांटछांटकर बनाया गया है. कुछ लोगो ने वीडियो भी अटैच किया जिसके बारे में ऑरिजनल होने का दावा किया गया.
इसी क्लिप को अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से 13 अक्टूबर को रात 10 बजकर 12 मिनट पर पोस्ट किया. साथ में कैप्शन लिखा ”बस इसीलिए तो तुम भारत की जनता को पसंद नहीं हो”
सिरसा के इस ट्वीट पर अब तक 1 हज़ार रिट्वीट किए जा चुके हैं. और 27 हज़ार से ज़्यादा लोग इस क्लिप को देख चुके हैं. इस ट्वीट के कमेंटस में तमाम लोगों ने इसे फर्जी बताते हुए ऑरिजनल वीडियो भी साथ में अटैच करने का दावा किया. कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी सिरसा को जवाब दिया .
क्या मुर्शिदाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी की वायरल तस्वीर सही है?
दरअसल हाल ही में राहुल गांधी ने 13 अक्टूबर को महाराष्ट्र के लातूर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. ये वीडियो इसी भाषण से लिया गया है. राहुल के भाषण का ऑरिजनल वीडियो यूट्यूब पर अपलोड है. भाषण में एक जगह राहुल गांधी मेहुल चौकसी और नीरव मोदी का ज़िक्र करते हैं.पंजाब नेशनल बैंक के 14000 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप में इन दोनों की तलाश है. और दोनो ही देश छोड़कर भागे हुए हैं. इस दौरान राहुल गांधी अपने भाषण में कहते हैं “नीरव मोदी, मेहुल चौकसी अच्छी नींद लेते है। बिना कोई डर, कुछ नहीं होने वाला, मैं तो लंदन चला जाऊंगा। मेरे बच्चे तो जाके अमेरिका में पढ़ेंगे। मेरा हिंदुस्तान से कोई लेनादेना नहीं है। नरेंद्र मोदी जी का मैं तो मित्र हूँ। मेरे पास तो हजारों करोड़ों रूपये है। मैं तो कभी भी चला जाऊंगा। ये हिंदुस्तान की सच्चाई है।” इस बात को आप नीचे 15:12 मिनट पर सुन सकते हैं.
इस वीडियो को को कुछ इस तरह काटकर निकाला गया है कि ऐसा लगे कि वो अपने बारे में बात कर रहे हैं. और इसे सोशल मीडिया पर इस तरह पोस्ट किया गया कि जैसे राहुल गांधी हिन्दुस्तान छोड़कर विदेश में बसने की बात कर रहे हैं.
प्रीति गांधी ने ये वीडियो 13 अक्टूबर की शाम को पोस्ट किया. खबर लिखे जाने तक 24 घंटे से ज़्यादा का समय बीत चुका है. इस दौरान अगर आप उनके ट्विटर अकाउंट पर जाकर इस पोस्ट में आए कमेंटस को देखेंगे तो बहुत सारे लोगों ने ये कहा कि ये वीडियो फेक है. इसे एडिट करके बनाया गया है. लोगों ने ऑरिजनल वीडियो भी साथ में अटैच किया है. औऱ ये गांधी के वीडियो पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया था. ऐसा भी नहीं है उन्होने उसके बाद ट्विटर पर कोई एक्टिविटी नहीं की है. वो लगातार ट्विटर पर एक्टिव रहीं. ज़ाहिर है कि उन्होने कमेंट भी देखे होंगे.कमेंट पर भी पूरी तरह सही होने का भरोसा नहीं किया जा सकता लेकिन कम से कम अपने ट्वीट को क्रॉस चेक किया जा सकता है क्यों कि लोगों ने पूरा वीडियो भी अपने जवाब में अटैच किए हैं जो हमारी जांच में सही निकले. ऐसा ही सिरसा के साथ भी है. लोगों ने उनको भी आगाह किया, वीडियो भेजे. यहां तक की कई फैक्ट चेकर्स ने 14 अक्टूबर की दोपहर तक इसे फेक करार दे दिया था लेकिन इन दोनों नेताओं ने उसके बाद भी इस पोस्ट का ना तो डिलीट किया और ना ही कोई स्पष्टीकरण जारी किया. इस तहकीकात से साफ ज़ाहिर है कि दोनों नेताओं ने इसे अनजाने में नहीं पोस्ट किया. इसे जानबूझकर पोस्ट किया गया. लोगों को गुमराह करने के लिए.
प्रीति गांधी और मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी की संपादित की गई वीडियो क्लिप अनजाने में नहीं जानबूझकर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिससे लोगो को गुमराह किया जा सके.
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…