गृहमंत्री अमित शाह ने ने दावा किया कि पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तुलना में कम विदेश यात्राएं की हैं. ये बात उन्होने हाल ही में हरियाणा के कैथल में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक सभा में कही. अमित शाह भाषण के दौरान इस बात कि तुलना कर रहे थे कि पूर्व प्रधानमंत्री की तुलना में पीएम मोदी को विदेशों में किस तरह हाथों हाथ लिया जाता है. उन्होने इस दौरान ये भी कहा कि कांग्रेस नेता बार-बार मोदी के विदेशी दौरों का ज़िक्र करते हैं लेकिन ये नहीं बताते कि किसने ज़्यादा विदेशी दौरे किए हैं. शाह ने इन बातों का ज़िक्र करते हुए कहा ‘’मोदीजी विदेशो में घुमते हैं , मैंने बोला ज़रा जांच करा लेते हैं , मनमोहन सिंह के 5 साल और मोदी जी के 5 साल में ज़्यादा विदेश में कौन गया, देखो भाई, तो मालूम पड़ा मोदी जी कम गए हैं और मनमोहन सिंह ज़्यादा. मैने सोचा ये कैसे हो सकता है मोदी जी तो विदेशों में ज़्यादा दिखते हैं..तो एक प्रोफेसर ने बताया कि मनमोहन सिंह मैडम के लिखे दो पन्ने ले जाते थे औऱ पढ़कर वापस आ जाते थे. कभी मलेशिया का पन्ना थाईलैंड में तो थाईलैंड का पन्ना मलेशिया में पढ़ देते थे ’’
अमित शाह के इस दावे को आप 0.08 काउंटर से सुन सकते हैं.
ये भी पढ़िए
क्या मुर्शिदाबाद में हुए ट्रिपल मर्डर के पीछे राजनैतिक रंजिश है ?
फैक्ट चेक
हमने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पीएम मोदी की विदेश यात्राओं के सरकारी आकड़ें खंगाले. प्रधानमंत्री और सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के घरेलू और विदेशी दौरौं का सारा रिकॉर्ड पीएमओ की वेबसाइट पर रहता है.
पीएम मोदी की पहले कार्यकाल की विदेश यात्राएं ( 2014-19)
अगर पीएम मोदी के पहले कार्यकाल यानि 2014 से 2019 तक की बात करें तो कुल 49 विदेशी यात्राएं उन्होने की. 15 जून 2014 को भूटान के लिए उनकी पहली यात्रा थी. ये यात्रा दो दिन की थी. अंतिम विदेश यात्रा दक्षिण कोरिया की थी. 21 फरवरी 2019 को ये दौरा उन्होने किया था. ये यात्रा भी दो दिन की थी. ये जानकारी आप पीएम की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
मनमोहन सिंह के पहले कार्यकाल की विदेश यात्राएं(2004-2009)
प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने अपने पहले कार्यकाल में कुल 35 विदेशी दौरे किए. उनकी पहली यात्रा जुलाई 2004 में थाईलैंड की थी. इस कार्यकाल में उनका अंतिम विदेशी दौरा ब्रिटेन का था. ये दौरा उन्होने मार्च 31 से 3 अप्रैल 2009 के बीच किया था. मतलब मनमोहन सिंह ने अपने पहले कार्यकाल में पीएम मोदी की तुलना में 14 विदेशी यात्राएं कम की हैं.
मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल की विदेश यात्राएं ( 2009-14)
दूसरे कार्यकाल में मनमोहन सिंह ने कुल 38 विदेशी दौरे किए. पहला दौरा 15 जून से 17 जून 2009 के बीच रुस का था जहां वो BRICS और SCO समिट में भाग लेने गए थे. मनमोहन सिंह का आखिरी दौरा मयंमार का था. 3 मार्च से 4 मार्च 2014 के बीच उन्होने ये यात्रा की थी. मनमोहन सिंह के दोनो कार्यकाल के विदेशी दौरों की जानकारी आप पीएमओ आर्काइव वेबसाइट पर देख सकते हैं.
मोदी-मनमोहन ने कितने देशों की यात्राएं की ?
प्रधानमंत्री अपने एक विदेश दौरे के दौरान कभी कभी कई देशो की यात्राएं करते हैं. इस लिहाज से भी हमने ये जानकारी जुटाई कि दोनों ने अपने कार्यकाल के दौरान कितने देशों की यात्राएं की हैं. अपने पहले कार्यकाल में मनमोहन सिंह ने 35 विदेश यात्राओं के दौरान 43 देशों की यात्रा की है जबकि दूसरे कार्यकाल में 38 विदेश यात्राओं के दौरान वो 50 देश गए. वहीं मोदी अपने पहले कार्यकाल में 40 विदेशी दौरों के दौरान ही 93 देश की यात्रा कर चुके हैं.
क्या मनमोहन सिंह ने कभी थाईलैंड का भाषण मलेशिया में दिया था ?
अमित शाह ने अपने भाषण में ये भी कहा कि मनमोहन सिंह कभी मलेशिया का पन्ना थाईलैंड में तो थाईलैंड का पन्ना मलेशिया में पढ़ देते थे. हमने मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई मीडिया कवरेज की एनालिसिस की लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें मनमोहन सिंह जिस देश में गए हों वहां किसी दूसरे देश का भाषण पढ़ा हो. हां साल 2011 के दौरान विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से ऐसी गलती हुई थी जब युनाइटेड नेशन में उन्होने 3 मिनट तक गलत भाषण पढ़ दिया था. असल में हुआ ये था कि एस एम कृष्णा से पहले पुर्तगाल के विदेशमंत्री ने भाषण दिया था. उनके भाषण की एक-एक प्रति सभी डेलिगेट्स को दी गई थी. जब एसएम कृष्णा का नंबर आया तो उन्होने पुर्तगाल के विदेश मंत्री के लिए लिखे भाषण की प्रति से अपना भाषण पढ़ना शुरू कर दिया था. वहां मौजूद भारतीय अधिकारी जब तक इस बात को भांप पाते तब तक 3 मिनट तक वो बोल चुके थे. इस घटना को दुनिया भर के अखबारों ने कवर किया था.इंगलैंड के ‘INDEPENDENT’ अखबार की रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री रहने के दौरान मनमोहन सिंह औऱ मोदी के एक कार्यकाल की तुलना करने पर मनमोहन सिंह ने मोदी से कम विदेश यात्राएं की हैं. मनमोहन सिंह ने विदेश में भाषण देने के दौरान कभी भी एक देश का भाषण दूसरे देश में नहीं पढ़ा. अमित शाह का दावा गलत है.
दावा- मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए पीएम मोदी से ज्यादा विदेशी दौरे किए. मनमोहन सिंह थाईलैंड का भाषण मलेशिया औऱ मलेशिया का भाषण थाईलेंड में पढ़ देते थे
दावा करने वाले- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
सच- अमित शाह के दोनो दावे गलत हैं
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1